लक्ष्मी निवास मित्तल (जन्म: 15 जून 1950) लंदन मे बसे भारतीय मूल के उद्योगपति है। उनका जन्म राजस्थान के चूरु जीले के शादूलपुर नामक स्थान मे हुआ है। वे दुनिया के सबसे धनी भारतीय, ब्रिटेन के सबसे धनी एशियाई और विश्व के 5वें सबसे धनी व्यक्ति है। मित्तल एल एन एम नामक उद्योग समूह के मालिक हैं। इस समूह का सबसे बड़ा व्यवसाय इस्पात क्षेत्र में है। अब भी उन्होंने अपनी भारतीय नागरिकता नहीं छोड़ी है।

1
2
3
4
5
बड़ी खबरें
View AllPatrika Special

