3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

समाचार

खंडवा गौरव दिवस… जुंबा पर बच्चों के साथ थिरके कलेक्टर, एसपी, सांसद-विधायक ने लगाई दौड़

-तीन दिनी कार्यक्रम की खंडवा रन से शुरुआत, आज बैंड की प्रस्तुति, फूड जोन का आयोजन

खंडवा

Manish Arora

Aug 03, 2025

हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार के जन्मदिन पर मनाए जाने वाले तीन दिवसीय खंडवा गौरव दिवस की शुरुआत झूमते-गाते हुई। शुभारंभ अवसर पर खंडवा रन का आयोजन नगर निगम से हुआ। खंडवा रन से पूर्व निगम तिराहा पर जुंबा डांस हुआ, जिसमें विद्यार्थियों के साथ कलेक्टर ऋषव गुप्ता, एसपी मनोज कुमार राय सहित जनप्रतिनिधि भी जमकर थिरके।

खंडवा रन नगर निगम तिराहा से घंटाघर, स्टेशन रोड, कोतवाली होते हुए वापस नगर निगम पहुंची। खंडवा रन में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, जिपं अध्यक्ष पिंकी सुदेश वानखेड़े, विधायक कंचन तनवे, निगम अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, जिपं सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष हरीश कोटवाले, सेवादास पटेल सहित किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच के रणवीरसिंघ चावला, नारायण बाहेती, चेंबर ऑफ कॉमर्स, विभिन्न संगठनों के सदस्य, आम नागरिक और स्कूली विद्यार्थी मौजूद रहे।

आज यह कार्यक्रम
गौरव दिवस के दूसरे दिन रविवार को कई आयोजन किए जाएंगे।
-सुबह 7.30 बजे से विद्यार्थियों द्वारा नगर निगम कार्यालय के सामने सांस्कृतिक कार्यक्रम।
-शाम को निगम से घंटाघर तक क्षेत्र में फूड फेस्टिवल आयोजित होगा, जिसमें विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल लगाए जाएंगे।
-शाम को ही घंटाघर चौराहे पर बैंड प्रस्तुति होगी, जिसमें किशोर कुमार के गीत बजाये जाएंगे। -इसके साथ ही एक क्विज प्रतियोगिता तथा आतिशबाजी प्रदर्शन भी किया जाएगा।