3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

कमरे में सो रहे थे पति-पत्नी, रात में बिस्तर पर ही आ गई ‘मौत’

mp news: आधी रात को पत्नी को किसी चीज के काटने का एहसास हुआ तो उसने पति को जगाने की कोशिश की लेकिन पति अचेत पड़ा था...।

shahdol
snake bit husband and wife while they sleeping both died

mp news: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के जैतपुर थाना इलाके के कोठीताल गांव में बीती रात हुई एक हृदयविदारक घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। गांव में रहने वाले एक नवदंपत्ति की सांप के काटने से मौत हो गई। कमरे में सो रहे पति-पत्नी के बिस्तर में सांप घुस गया था और उसने दोनों को डस लिया। परिजन दोनों को अस्पताल लेकर भी पहुंचे लेकिन आधे घंटे के अंतराल में पहले पति और फिर पत्नी की मौत हो गई।

रात में बिस्तर पर आ गई 'मौत'

कोठीताल गांव में रहने वाले ईश्वरभान पलिहा 23 साल एवं उसकी पत्नी सुषमा पलिहा 20 वर्ष कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान रात में दोनो सर्पदंश का शिकार हो गए। रात करीब 2.30 बजे पत्नी को दिक्कत हुई तो उसने पति को बताने की कोशिश की, लेकिन पति पहले से ही अचेत अवस्था में पड़ा था। दोनों की तबियत बिगड़ते देख महिला ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे।

एक साल पहले हुई थी शादी

अस्पताल में इलाज के दौरान करीब 4 बजे पति ईश्वरभान की मौत हो गई और इसके आधे घंटे बाद ही पत्नी सुषमा ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सांप के काटने से पति-पत्नी की मौत की इस घटना से पूरे परिवार के लोग सदमे में हैं और पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजन ने बताया कि ईश्वरभान और सुषमा की शादी करीब एक साल पहले ही हुई थी। पति-पत्नी की जब एक साथ घर से अर्थी उठी तो पूरा गांव रो पड़ा।