जबलपुर. तिलवारा पुल पर गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त कार लावारिस मिली। उसका अगला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त था। पुल की एक जगह रेलिंग भी टूटी थी।
तिलवारा पुल पर लावारिस मिली दुर्घटनाग्रस्त कार
कार पर नहीं लिखा था नंबर, पुलिस जुटी जांच में
बिना नम्बर की यह कार तिलवारा से चरगवां की ओर जाने वाले पुल पर खड़ी थी। कयास लगाया जा रहा है कि रॉन्ग साइड होने के कारण कार को किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिस कारण उसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इधर, तिलवारा थाना प्रभारी लक्ष्मण झारिया ने बताया कि किसी ने भी सड़क हादसे की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।