क्रिकेटर विराट कोहली लग्जरी और महंगी कारों के भी शौकीन है। उनके कार कलेक्शन में एक से एक बेहतरीन कारें शामिल है। विराट के पास आॅडी की लिमिटेड कलेक्शन R8 LMX कार है। इसके अलावा ऑडी की R8 V10 कार भी विराट के कार कलेक्शन की शौभा बढ़ाती है। आॅडी की Q7 विराट के फेवरेट कारों में से एक है।