<strong>टोयोटा फॉर्च्यूनर</strong>जापान की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा की बेहतरी कार फॉर्च्यूनर भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एसयूवी है। इंजन और पावर इंजन और पावर की बात की जाए तो इस एसयूवी में 2.8 लीटर का इंजन है जो 174.5 बीएचपी की पावर और 420 एनएम का टार्क जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो ये एसयूवी अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से 10.01 से 14.23 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। बेहतरीन पावर और टेक्नोलॉजी वाली ये कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 4×4 पावर के साथ आती है। टोयोटा फॉर्च्यूनर की एक्स शोरूम कीमत लगभग 27 लाख से 33 लाख रुपये तक है।