मारुति सुजुकी अपनी पापुलर हैचबैक कार सिलेरियों का का क्रॉसओवर अवतार सिलेरियो एक्‍स भारत में लॉन्च कर दिया है। दिल्‍ली एक्सशोरूम में इस कार की कीमत 4.57 लाख रुपए रखी गई है। कंपनी ने इस कार को चार वेरिएंट्स – VXI, VXI (O), ZXI और ZXI (O) के साथ उतारा है।