Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मासरेती ने भारत में अपनी नई लग्जरी कार Maserati Quattroporte GTS को लॉन्च किया है। इसकी कार शुरुआती दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 2.7 करोड रुपए है। यह लग्जरी कार दो वेरिएंट्स — ग्रानलूसो और ग्रानस्‍पोर्ट के साथ उपलब्ध होगी। मासेरती क्‍वात्‍रोपोर्ते जीटीएस में 3.8 लीटर ट्वीन-टर्बो इंजन लगा हुआ है, जो 6500-6800 आरपीएम पर 530 हॉर्स पावर की ताकत पैदा करता है।