मासरेती ने भारत में अपनी नई लग्जरी कार Maserati Quattroporte GTS को लॉन्च किया है। इसकी कार शुरुआती दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 2.7 करोड रुपए है। यह लग्जरी कार दो वेरिएंट्स — ग्रानलूसो और ग्रानस्‍पोर्ट के साथ उपलब्ध होगी। मासेरती क्‍वात्‍रोपोर्ते जीटीएस में 3.8 लीटर ट्वीन-टर्बो इंजन लगा हुआ है, जो 6500-6800 आरपीएम पर 530 हॉर्स पावर की ताकत पैदा करता है।