जमशेदजी टाटा:टाटा समूह के संस्थापक ने 1870 के दशक में मध्य भारत की एक कपड़ा मिल से अपने उद्यम की शुरुआत की। उनकी सशक्त दूरदर्शिता ने भारत के इस्पात और ऊर्जा उद्योगों को प्रोत्साहित किया, तकनीकी शिक्षा की नींव डाली और देश को पिछड़ेपन से औद्योगीकरण की ओर छलांग लगाने में सहायता प्रदान की।