विधायक रिकेश सेन MLA Rakesh Sen इन दिनों वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र का दौरा दोपहिया वाहन से कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने एसबीआई बैंक कॉलोनी, सतनामी पारा, शीतला तालाब, खमरिया भाठा क्षेत्र में लोगों से मुलाकात की। एसबीआई कालोनी, जुनवानी में स्ट्रीट रोड और नाली दोनों का निर्माण होना है। कई जगह सीमेंट की सड़क तो बन गई, लेकिन पानी निकासी के लिए नाली का कार्य शुरू न होने पर निगम जोन आयुक्त से नाराजगी जताते हुए विधायक ने पर इंजीनियर की क्लास लगाने कहा। पानी निकासी नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है।
घर के अगल बगल सड़क पर वाहन पार्किंग की शिकायत
बैंक कॉलोनी Bank Colony में ही एक परिवार ने एंटीक गाड़ियां antique carts को अपने मकान के आस पास की सड़कों पर लंबे समय से पार्क कर उसे डंप यार्ड बनाने की शिकायत पर विधायक स्थानीय नागरिकों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने संबंधित परिवार को जल्द सड़क खाली करने की अपील की। उस परिवार ने विधायक से अपनी गलती मानते हुए भविष्य में ऐसी शिकायत फिर नहीं होने का भरोसा दिलाया। नई सीमेंट सड़क की नियमित रूप से पानी से तराई करने टैंकर भिजवाने कहा। और नाली निर्माण तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
शीतला तालाब के पास बोरिंग, डोम शेड की स्वीकृति
जुनवानी शीतला तालाब के समीप महिलाओं की मांग पर विधायक ने तत्काल 20 लाख से तालाब किनारे ओपन डोम शेड, Open Dome Shade तीज नहावन के मौके पर महिलाओं के लिए चेंजिंग कक्ष बनाने की घोषणा की। उन्होंने तालाब के पास ही बोरिंग करवाने के लिए मौके पर बोरिंग गाड़ी मंगवाई और आज ही काम शुरू करने के निर्देश दिए। बोर के बाद आस पास के घरों में नल कनेक्शन भी दिया जाएगा। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-manglik-bhawan-will-be-constructed-in-place-of-kanji-house-19545039