चेन्नई. तमिलगा वेट्री कझगम (टीवीके) ने शुक्रवार को आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए अभिनेता-राजनेता विजय को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया। साथ ही विजय को गठबंधन पर फैसला लेने का पूरा अधिकार दिया गया।पनैयूर में पार्टी मुख्यालय में 1,000 से अधिक पार्टी कार्यकारिणी और जिला-स्तरीय नेताओं की मौजूदगी में कार्यकारी समिति की बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया। पार्टी ने तमिलनाडु के 10,000 गांवों में जमीनी स्तर पर व्यापक अभियान शुरू करने की भी योजना बनाई है। पार्टी ने तय किया है कि इन गांवों में पार्टी की विचारधारा, जन-केंद्रित कार्यक्रमों और दीर्घकालिक विकास दृष्टिकोण को संप्रेषित किया जाएगा।
विजय के निर्देशानुसार आयोजित अभियान का प्रबंधन महासचिव एन आनंद और वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है, जो समन्वित आउटरीच के लिए राज्य को 10 क्षेत्रों में विभाजित कर रहे हैं।
गठबंधन को लेकर कोई समझौता नहीं
पार्टी को संबोधित करते हुए विजय ने स्पष्ट रूप से घोषणा की कि टीवीके कभी भी भाजपा व डीएमके के साथ गठबंधन नहीं करेगी। नीतिगत शत्रुओं और विभाजनकारी ताकतों के साथ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कभी गठबंधन नहीं होगा। भाजपा केंद्रीय स्तर पर सस्ते राजनीतिक लाभ के लिए लोगों को धार्मिक आधार पर बांटती है और कलह पैदा करती है। तमिलनाडु में उनके जहरीले काम को स्वीकार नहीं किया जाएगा। यदि आप पेरियार और अन्ना का अपमान करके राजनीति करेंगे, तो भाजपा कभी नहीं जीतेगी। टीवीके स्वार्थी राजनीतिक लाभ के लिए न तो भाजपा के साथ न ही डीएमके और न ही एआईएडीएमके से गठबंधन करेगी। टीवीके का गठबंधन हमेशा डीएमके और भाजपा के खिलाफ रहेगा। हम दृढ़ता से कहते हैं कि इसमें कोई समझौता नहीं होगा।
Published on:
04 Jul 2025 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग