Rajasthan Weather Update : राजस्थान में कई जिलों में करीब एक सप्ताह से उमसभरी गर्मी ने लोगों का हाल-बेहाल कर रखा है। बारिश आने पर उमस से राहत मिलती है, लेकिन पिछले दो दिन से धूप निकलने से तापमान में वृद्धि हो रही है। नमी का प्रतिशत 80 से 90 फीसदी हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 5 दिन तक लगातार बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने 1 अगस्त को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनू, करौली जिले में येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने भारी बारिश , वज्रपात के साथ मेघगर्जन की संभावना जताई है। वहीं बारां , झालावाड़ में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की अलर्ट जारी किया है।
2 अगस्त को भरतपुर, धौलपुर में भारी बारिश, वज्रपात के साथ मेघगर्जन की अलर्ट जारी किया है।
3 अगस्त को मौसम विभाग ने 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी से बांसवाड़ा, बारां , भीलवाड़ा, बूंदी चित्तौड़गढ़ , डूंगरपुर , झालावाड़ , कोटा , प्रतापगढ़ , राजसमंद , उदयपुर जिलों में भारी बारिश, वज्रपात के साथ मेघगर्जन का अलर्ट जारी किया है।
Published on:
31 Jul 2024 09:22 am