मौसम विभाग का कहना है कि जिस तरह से मानसून आगे बढ रहा है उससे माना जा रहा है कि इस बार मानसून राजस्थान में तय समय से पहले प्रवेश करेगा। इस बार 9 जून को ही मानसून महाराष्र्ट में प्रवेश कर गया और अभी तक मानसून ने आधे महाराष्ट्र को कवर कर लिया है और उडीसा, छत्तीसगढ में सक्रिय है।