
Weekly Tarot Reading : मंगल-राजयोग का महासंयोग: 26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक चमक सकती है इन राशियों की किस्मत (फोटो सोर्स: Patrika Design Team)
Weekly Tarot Reading 26 October To 1 November 2025 : 26 अक्टूबर से 1 नवंबर 2025 का यह सप्ताह खास है क्योंकि इस दौरान मंगल राशि परिवर्तन करेंगे और साथ ही महालक्ष्मी योग, हंस राजयोग और विपरीत राजयोग जैसे शुभ योगों का निर्माण होगा। इस खगोलीय परिवर्तन का असर सभी राशियों पर अलग-अलग दिखाई देगा। कुछ राशियों के लिए यह सप्ताह भाग्यवृद्धि, करियर प्रगति और आर्थिक लाभ का संकेत दे रहा है, जबकि कुछ को सावधानी और धैर्य से काम लेने की जरूरत होगी।म आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर एवं ज्योतिषाचार्या नीतिका शर्मा से मेष से कन्या तक सभी 6 राशियों का टैरो साप्ताहिक राशिफल, और कौन सी राशि रहेगी इस सप्ताह सबसे ज्यादा भाग्यशाली। (Saptahik Tarot Rashifal 26 October To 1 November 2025 )
टैरो कार्ड्स के अनुसार, सप्ताह आपके लिए बहुत ही अनुकूल रहने वाला है। यह सप्ताह नौकरीपेशा लोगों के लिए किसी आशीर्वाद से कम साबित नहीं होगा। इस हफ्ते आपको ऐसा लगेगा कि ईश्वर की कृपा आप पर है। आपको करियर में तरक्की मिलने के नए रास्ते खुलेंगे। इस सप्ताह आपके जो भी संपर्क बनेंगे वह भविष्य में आपके लिए लाभदायक साबित होने वाले हैं। आपको सलाह है कि अपनी सेहत का विशेष, ख्याल रखें। इस सप्ताह उसे आपकी जरूरत पड़ सकती है।
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि वृषभ राशि के लोगों के लिए इस सप्ताह घर परिवार में किसी परिवर्तन करने को लेकर बात हो सकती है। यह सप्ताह आपके लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा। संपत्ति के माध्यम से आपको लाभ मिलने की संभावनाएं हैं। लेकिन, आपको अपने किसी रिश्तेदार के कारण मानसिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन, माता पिता को अपनी संतान से सुखद समाचार सुनने को मिलेगा।
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि सप्ताह में अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर थोड़ा सावधानी बरतनी होगी। आपको इस हफ्ते बुद्धिमानी से अपने पैसे का उपयोग करने की जरूरत है। आपमें अपने सपनों को साकार करने की क्षमता है, इस बार आपके करियर में उन्नति संभव है। इस राशि के जिन लोगों की शादी नहीं हुई है उनके विवाह के नए अवसर प्राप्त होंगे। विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा रहने वाला है। इस सप्ताह वह पहले से कहीं ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि सप्ताह थोड़ा परेशानी वाला रहेगा। दरअसल, आपको इस सप्ताह अपने साथियों के साथ तालमेल बनाने में थोड़ी परेशानियां होंगी। सप्ताह के अंत में यानी रविवार को आपको किसी विशेष कार्य में निराशा हाथ लग सकती है। लेकिन, सप्ताह की शुरुआत में ही आपके अनुभव आपके लिए बहुत ही अच्छे रहने वाले हैं। आप अपने अनुभव के आधार पर कई महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करेंगे।
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि सप्ताह लव लाइफ के लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। आप को इस दौरान कोई विपरीत लिंग का व्यक्ति आपको आकर्षित कर सकता है। आपको सलाह है कि अपने अतीत को भूलने और वर्तमान में जीने की कोशिश करें। कार्यक्षेत्र में नए अवसरों में सफलता मिलेंगी। विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई में पूरा धन नहीं दे पाएंगे, प्रेम सम्बंदो में भी कसा-कसी बनी रहेगी।
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि सप्ताह आपको आपकी मेहनत का फल दिलाएगा। इस सप्ताह आपका ध्यान व्यावहारिक और प्रतिष्ठित लक्ष्यों पर रहेगा। आप अपने रिश्तों को लेकर थोड़ा भावुक हो सकते हैं। लेकिन, आपको अपनी भावनाओं पर थोड़ा काबू रखना होगा। सप्ताह का मध्य भाग लव लाइफ के लिए बहुत ही शानदार रहने वाला है। यह सप्ताह रोमांटिक और प्यार भरा बीतेगा।
Published on:
24 Oct 2025 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग

