source patrika photo
अवैध खनन पर शिकंजा, टीम ने तीन जगह छापा मारा
अटरू. उपखण्ड अधिकारी सुनील पिपलीवाल के नेतृत्व में ग्राम खेडली डबका में तहसीलदार अटरू व थानाधिकारी अटरू द्वारा अवैध खनन के संबंध में संयुक्त कार्रवाई की गई। इस दौरान यहां परवन नदी में हो रहे रेत का अवैध खनन करते हुए मौके पर दो बड़ी नाव, एक ट्रैक्टर व खनन में उपयोग में लिए जा रहे उपकरणों को जब्त कर थानाधिकारी अटरू को सौंप दिया। इसी प्रकार ग्राम चौथ्या में भी मौके पर हो रहे अवैध खनन में लिप्त एक लोहे की बडी नाव, पन्द्रह-बीस ट्रॉली रेत के स्टॉक जब्त कर थानाधिकारी अटरू को सुपुर्द किया। ग्राम मायथा में अवैध खनन में लिप्त 80-90 ट्रॉली रेत का स्टॉक जब्त किया गया। उक्त कार्रवाई के दौरान तहसीलदार अटरू महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी, थानाधिकारी कल्याण ङ्क्षसह चौधरी खनन अभियंता अंशुमन मीणा, पटवारी जिरोद अभिषेक लवाणिया उपस्थित रहे।
अतिक्रमण पर चला पीला पंजा
भंवरगढ़. रेंज के वन खंड बिलासगढ़ बी हांका बिलास में ऊंट तलाई के पास गुरुवार को अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। इस दौरान वन विभाग की टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो जेसीबी मशीन की मदद से वनभूमि पर ट्रेंच खोद कर 50 बीघा वनभूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। उप वन संरक्षक सुनीलकुमार गौङ़ के निर्देश पर क्षेत्रीय वन अधिकारी नाहरगढ़ हरि राम चौधरी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। क्षेत्रीय वन अधिकारी हरिराम चौधरी ने बताया कि वनखंड बिलासगढ़ में अज्ञात अतिक्रमियों द्वारा खेती करने की नीयत से लगभग 50 बीघा जमीन की हंकाई कर बुवाई करने की तैयारी की जा रही थी। इस दौरान वनपाल जलवाड़ा लक्ष्मीनारायण मय जाप्ता, नाका नाहरगढ़, नाका डिकोनियां, नाका सिमलोद के वनकर्मी मौजूद रहे। इधर गत दो दिनों से वन विभाग की अचानक हो रही कार्रवाई से अन्य अतिक्रमियों में भी हडक़ंप मचा हुआ है।
Published on:
16 Oct 2025 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग