3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Mukesh Gaur

Biography not available

Author Details

स्कूल के जर्जर हाल, काल के गाल में कैसे भेजे माएं अपने लाल

बारां

स्कूल में लगभग के 10 से 11 कमरे बने हुए है। तहसीलदार को अधिकारियों ने यहां कर इस स्कूल की जर्जर हालत देखकर सभी कमरो को बंद करवा दिया है।

बारां


नेशनल हाइवे 90 पर 4:30 घंटे तक जाम, राख से भरे बल्गर को सीधा करने में लगी चार हाइड्रा मशीनें

बारां

इस टंकी को सीधा करने के लिए बाहर से दो हाइड्रा मशीनों को बुलाया गया और टंकी को सीधा करने का प्रयास शुरू किया। लेकिन टंकी में भारी मात्रा में राख भरी होने से वह सीधी नहीं हो सकी। बाद में अन्य दो हाइड्रा मशीनों को और बुलाकर एक साथ चार मशीनों से उसे सीधा करने का प्रयास किया।

बारां


यह क्या मुसीबत, इधर जोड़ो, उधर फूट रही पेयजल लाइन

बारां

शाम को सप्लाई के दौरान रोड निर्माण कर रहे ठेकेदार ने एक छोटी लाइन को तोड़ दिया। उसे ठीक करवाकर फिर सप्लाई छोड़ी गई तो पता चला की जहां पर परिषद की जेसीबी ने लाइन तोड़ी थी। वह अन्दर से क्षतिग्रस्त हो गई।

बारां


किसी ने नहीं सुनी तो मरीज को ले जाने के लिए ग्रामीणों ने पत्थर बिछाकर बनाया वैकल्पिक रास्ता

बारां

उल्लेखनीय है कि सडक़ जैसी मूलभूत सुविधाओं के नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने इस विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार भी किया था। तब प्रशासन के आला अधिकारी गांव में पहुंचे थे।

बारां


दूध रख कर रहे थे नाग की पूजा, लोगों को समझाया तब हो सका रेस्क्यू

बारां

बाद में ग्रामीणों व रेंजर की समझाइश के उपरांत ग्रामीण रेस्क्यू को राजी हुए। इस पर टीम ने सांप का रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ा।

बारां


बारां जिले के 36 स्कूलों की 4.17 करोड़ रुपए से होगी मरम्मत

बारां

उक्त स्वीकृत यह राशि सिर्फ स्कूलों की मरम्मत और जीर्णोद्धार पर ही खर्च की जाएगी। किसी अन्य मद में इस राशि का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। ठेकेदार को भुगतान भी तभी होगा जब मरम्मत कार्य का पूर्णता प्रमाण पत्र जमा किया जाएगा।

बारां


जरख ने किया महिला पर हमला, गुस्साए ग्रामीणों ने पीटकर मार डाला

बारां

महिला ने बताया कि जरख के काटने से पैर के तलवे से आरपार घाव हो गया है। जरख ने महिला की कोहनी पर भी हमला किया। घटना की जानकारी वन विभाग की टीम को मिलते ही डूब तलैया गांव टीम पहुंची जहां से ग्रामीण से बात चित कर मृत जरख को अपने वाहन से शाहाबाद वन विभाग कार्यालय लेकर आए।

बारां


दूषित पेयजल से 71 बीमार, स्वास्थ्य विभाग के सैंपल में पुष्टि

बारां

चार अभी भी एक्टिव बताए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जो सैंपल लिए, उनकी जांच रिपोर्ट से भी इसकी पुष्टि हुई है।

बारां


ग्रामीणों का अनोखा तरीका : जब किसी ने नहीं सुनी तो धान की फसल रोपकर जताया विरोध

बारां

परेशान होकर ग्रामीणों ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया। ग्रामीणों ने शनिवार को जलभराव में धान की फसल लगाकर विरोध जताया। लोगों ने बताया कि जलभराव के चलते आसपास रहने वाले लोगों के अलावा यहां से गुजरने वाले राहगीरों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

बारां


मेक इन इंडिया क्लानिश्वकोव और 1200 मीटर की रैंज वाली स्नाइपर ने रोमांच जगाया

बारां

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बारां में पहली बार लगाई गई भारतीय सेना की शस्त्र प्रदर्शनी ने लोगों में जोश और देशभक्ति की भावना का संचार कर दिया। गौर करने वाली बात यह थी कि इसमें बच्चों की संख्या सर्वाधिक रही।

बारां


बड़ौरा में मंदिर जाते समय नाले में बहा मासूम, कवाई में स्कूटी सहित नदी में गिरे अधेड़ को बचाया

बारां

बड़ौरा में शनिवार दोपहर एक बीजासन माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहा एक बच्चा नाले के तेज बहाव में बह गया। शाम तक कोई सुराग नहीं लगने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया

बारां


जिले के 1230 स्कूलों में 167 जर्जर, फिर भी दे रहे शिक्षा, अब अभिभावकों को ही उठानी होगी जिम्मेदारी

बारां

झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में स्कूल की छत गिरने की घटना को लेकर बारां जिले में भी जर्जर स्कूलों की हालात को लेकर व्यापक स्तर चर्चा होने के साथ ही सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों के अभिभावकों को भी चिन्ता सताने लगी है।

बारां


शाहाबाद घाटी में पैंथर के मूवमेंट से पर्यावरण प्रेमियों में खुशी के साथ चिंता

बारां

क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेंद्र प्रसाद मेघवाल ने बताया कि वन विभाग भी वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। नियमित गश्त के दौरान लोगों को वन्यजीवों से दूर रहने की अपील की जा रही है। वहीं जल्दी ही चेतावनी और संकेतक बोर्ड लगाने की व्यवस्था उच्च अधिकारियों से चर्चा कर की जाएगी।

बारां


ट्रैक्टर चोरों के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

बारां

इनके कब्जे से पूर्व में भी जिले के अन्य थाना क्षेत्र से चोरी हुए करीब 6 ट्रैक्टर जब्त किए जा चुके हैं। उक्त ट्रैक्टर चोरी की घटना में रोचक बात यह रही कि फरियादी ने अपने स्तर पर भी ट्रैक्टर की खोज लगातार जारी रखी और पुलिस का सहयोग लेकर सफलता हासिल की।

बारां


जिले में पहली बार संयुक्त टीम ने ड्रोन से पकड़ी बिजली चोरी

बारां

गुरुवार को बारां शहर में विद्युत निगम के अधिकारियों ने बिजली चोरों के विरुद्ध कार्यवाही में आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए ड्रोन से बिजली चोरी पकड़ी।

बारां


नाकाबंदी तोड़ भगाई कार, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पीछा कर पकड़ा, स्मैक ले जाते तीन गिरफ्तार

बारां

मोठपुर थाना प्रभारी मांगीलाल सुमन ने फोन पर सूचना दी कि एक बिना नम्बर की कार का चालक बालूखाळ से नाकाबंदी तोडकर खानपुर रोड कवाई की तरफ आ रहा है।

बारां


इस बार नहीं रहेगा भद्रा का साया, शुभ योग में बंधेगी राखियां

बारां

रक्षाबंधन

बारां


बारिश हुई तो बिलों से निकले नागराज, दे रहे दंश

बारां

छह माह के दौरान करीब दो दर्जन सर्प दंश के मामले पहुंचे है। इनमें करीब एक दर्जन मामले तो पिछले एक माह के दौरान ही आए हैं। मरीज को अस्पताल में भर्ती रखकर चिकित्सक की निगरानी में उपचार परामर्श दिया जा रहा है।

बारां


बारां में रिंग सिस्टम की लगाने की तैयारी, फाल्ट तलाशने में समय नहीं होगा बर्बाद

बारां

मेलखेड़ी रोड पर करीब 500 मीटर की 11 केवी अण्डरहैड केबल डालने का कार्य शुरु कर दिया गया है, जिससे अब आपूर्ति सुचारु रहेगी।

बारां


आरओबी की कछुआचाल : चेतावनी बोर्ड के भरोसे हादसा टालने का जतन

बारां

सुरक्षा दीवार के ब्लॉक्स लगाने के लिए खोदे गए गड्ढे के समीप की पगडंडी पर मिट्टी से फिसलन भी हो रही है। इससे वाहन सवारों के फिसलने और गड्ढे में गिरने से दुर्घटना होने की आशंका

बारां