Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी ने नौ महीने सपा का किया ये हाल !  प्रदेश के उपचुनावों में भाजपा का परचम बुलंद 

भारतीय जनता पार्टी ने आयोध्या में हार का हिसाब पूरा कर लिया है। मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद जश्न का माहौल है। दरअसल,  2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने राम मंदिर निर्माण को लेकर जबरदस्त प्रचार किया और देशभर में इसका लाभ भी मिला। नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार सत्ता संभाली, लेकिन फैजाबाद (अयोध्या) सीट पर हार ने पार्टी को गहरा झटका दिया। 

2 min read
Google source verification
सीएम योगी

इस हार से बीजेपी नेतृत्व से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक सभी स्तब्ध रह गए थे।  विपक्ष ने इस मौके को भुनाते हुए तंज कसा कि जो पार्टी भगवान राम के नाम पर राजनीति करती है, वह उनके ही घर में हार गई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विजेता समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद को अपने पास बैठाकर एक खास संदेश दिया। 

मिल्कीपुर में बीजेपी की जोरदार जीत

मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी। आधे से ज्यादा मंत्रिमंडल को मैदान में उतारा गया और हर घर तक पहुंचकर पार्टी का संदेश दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं चुनाव प्रचार की कमान संभाली।  परिणामस्वरूप, बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने बड़े अंतर से जीत हासिल की और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को करारी शिकस्त दी।  इस जीत से बीजेपी ने साबित कर दिया कि यूपी में उसकी पकड़ मजबूत बनी हुई है। 

उपचुनाव में बीजेपी की जबरदस्त वापसी

मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में बीजेपी ने उपचुनावों में शानदार प्रदर्शन किया। पार्टी ने नौ में से 7 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की और समाजवादी पार्टी (सपा) को करारा जवाब दिया। खास बात यह रही कि 30 साल बाद कुंदरकी विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की, जो पार्टी के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि थी। हालांकि, उस समय मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव नहीं हो पाया क्योंकि यह मामला हाईकोर्ट में लंबित था। लेकिन जब चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर उपचुनाव की तारीख घोषित की, तो योगी आदित्यनाथ फिर से सक्रिय हो गए।

यह भी पढ़ें: एग्जिट पोल से उड़ी सपा और भाजपा की नींद, क्या होगा मिल्कीपुर की मिल्कियत का फैसला

सीएम योगी की आगे की रणनीति

बीजेपी अब इस उपचुनाव में मिली जीत को आगे भुनाने की कोशिश करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोकस 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर रहेगा। बीजेपी की रणनीति अब बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने, विपक्ष के गढ़ में सेंध लगाने और जनता से सीधा संवाद स्थापित करने पर केंद्रित रहेगी। फैजाबाद की हार से सबक लेते हुए पार्टी ने यह साबित कर दिया है कि वह चुनौतियों से सीखकर आगे बढ़ने में सक्षम है। 


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग