Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांग्लादेश की वेयरहाउस-फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 16 लोगों की हुई मौत

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हाहाकार मच गया। इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई।

less than 1 minute read

भारत

image

Tanay Mishra

Oct 15, 2025

Fire in Bangladesh factory and warehouse

Fire in Bangladesh factory and warehouse (Photo - Washington Post)

बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका (Dhaka) के मीरपुर इलाके में मंगलवार को एक भीषण हादसा हुआ। एक कपड़ा फैक्ट्री और उसके पास स्थित केमिकल वेयरहाउस में आग लगने से हाहाकार मचा गया। केमिकल वेयरहाउस में एक जोरदार धमाके की वजह से आग लगी जो देखते ही देखते फैल गई। आग ने कुछ ही देर में फैक्ट्री की दूसरी और तीसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया, जहाँ ज़्यादातर मजदूर फंस गए।

16 लोगों की मौत

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आग लगने के इस हादसे की वजह से 16 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी मृतक फैक्ट्री में काम करते थे। स्थानीय अधिकारियों ने मौतों की संख्या में और बढ़ोतरी की आशंका जताई है।

कई लोग घायल

इस भीषण हादसे में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें नज़दीकी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। कई घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बचाव कार्य के लिए सेना, पुलिस और बॉर्डर गार्ड की मदद की ज़रूरत पड़ी।

काफी मशक्कत के बाद बुझाई गई आग

फायर सर्विस के डायरेक्टर ने बताया कि आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 3 घंटे में फैक्ट्री में लगी आग को बुझाया जा सका। लेकिन केमिकल वेयरहाउस की आग रात तक सुलगती रही, जिसे आज सुबह पूरी तरह से बुझाया गया। आग को बुझाने के लिए 12 फायर यूनिट्स की ज़रूरत पड़ी।

मामले की जांच शुरू

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे की वजह केमिकल वेयरहाउस में केमिकल धमाके को बताया जा रहा है, जिससे जहरीली गैस फ़ैल गई और आग लग गई।