श्रीगंगानगर. पुरानी आबादी के तारांचद वाटिका में घर में लगी आग से बड़ा हादसा हो गया। इस घर में एक महिला की मौत हो गई। जबकि दो महिला व मकान मालिक ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। यह घटना शनिवार देर रात करीब पौने एक बजे हुई। पुरानी आबादी सीआई रजीराम ने बताया कि मृतका 55 वर्षीय ममता बब्बर कैंसर पीडि़त थी और वह अपने स्टोर रूप में सोई हुई थी। घर के आंगन में पंखें की तारों में शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारी नीचे पड़ीलकडी की अलमारी और कपड़ों में लग गई। इस आग ने विकराल रूप ले लिया और यह आग इतनी अधिक फैली कि पूरे घर में धुंआ ही धुंआ हो गया। कैंसर पीडि़ता ममता की सेवा करने के लिए उसकी बहन और ननद आई हुई थी। आग लगते ही मकान मालिक केवल कृष्ण और उसकी साली व बहन घर से बाहर आ गए लेकिन ममता बाहर नहीं आ पाई। बताया जाता है कि रोगी ममता के शरीर पर अलमारी गिर गई थी जिससे वह उठ नहीं पाई। परिजन जब ममता को अस्पताल लेकर पहुंचे तब उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने रविवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
इस बीच, अग्निशमन सेवा केन्द्र के फायर ऑफिसर आमरेन्द्र सिंह ने बताया कि रात करीब एक बजे सूचना मिली कि पुरानी आबादी ताराचंद वाटिका के पास केवल कृष्ण के घर पर आग लग गई है। इस सूचना पर फायर बिग्रेड की एक गाड़ीभिजवाई गई। दमकल कार्मियों ने आग बुझाई।
इधर, पुरानी आबादी सीआई ने बताया कि इस घर में लगी आग को लेकर संशय बना हुआ है। इस संबंध में एमओबी की टीम को बुलाया गया है। इस संबंध में पूरे घर को सील किया गया है ताकि साक्ष्य लेने के लिए कोई अडचन नहीं आए। उन्होंने बताया कि ममता का पोस्टमार्टम मेिउकल बोर्ड से कराया गया है। उन्होंने बताया कि मकान मालिक से प्रारभिंक पूछताछ की गई है, उसने ममता का पिछले पन्द्रह साल से कैंसर पीडि़त होना बताया है। मृतका के बहन और ननद से भी पूछताछ की जाएगी।