
फोटो- पत्रिका नेटवर्क
Rajasthan News: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल एक बार फिर राजस्थान की सियासत में हुंकार भरने को तैयार हैं। 29 अक्टूबर को बीकानेर में RLP के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बेनीवाल श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं, किसानों और युवाओं से कार्यक्रम में भारी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने पुष्पवर्षा के साथ उनका स्वागत किया। बेनीवाल ने प्रेस वार्ता में कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा और राजस्थान की भजनलाल सरकार को विफल करार दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में RLP प्रदेश के समग्र विकास के लिए सात संकल्प लेगी और अगले तीन साल का रोडमैप तैयार करेगी।
श्रीगंगानगर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में बेनीवाल ने कांग्रेस और भाजपा पर मिलकर जनता को लूटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य में गैंगस्टरों की बढ़ती गतिविधियों पर सरकार पूरी तरह नाकाम रही है। बेनीवाल ने हाल के आईपीएस अधिकारियों के तबादलों पर भी सवाल उठाए।
उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार को बचाने वाले अधिकारियों को भजनलाल सरकार इनाम के तौर पर बड़े पद दे रही है। बेनीवाल ने दावा किया कि जिन पुलिस अधिकारियों ने फोन टैपिंग जैसे कार्य किए, उन्हें एसओजी, क्राइम, एसीबी और एटीएस जैसे महत्वपूर्ण विभागों में जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि मेरा फोन भी टैप किया गया था और अब उन अधिकारियों को पुरस्कृत किया जा रहा है। यह साफ दर्शाता है कि कांग्रेस और भाजपा का गठजोड़ है।
कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर हमला बोलते हुए बेनीवाल ने कहा कि मीणा की छापेमारी सिर्फ राजनीतिक नौटंकी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मीणा ने कौन सा तीर मार लिया? उनकी छापेमारी का परिणाम शून्य रहा। नकली खाद और बीज के डर से किसानों ने खाद डालना ही छोड़ दिया। बेनीवाल ने मीणा पर लोगों को डराने और भ्रमित करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा है कि मीणा नकली बीज व खाद को लेकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास रहे हैं। मीणा श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों का चक्कर काटकर छापेमारी का ड्रामा रच रहे हैं। यदि नकली बीज व खाद बन रही है तो ऐसी फैक्ट्री को सीज कर मालिकों पर एफआइआर दर्ज क्यों नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि अब तक एक भी अफसर के खिलाफ एक्शन तक नहीं हुआ है। एक भी फैक्ट्री मालिक के खिलाफ दर्ज करवाकर उसे काबू तक नहीं किया गया। उनकी संपत्तियां सीज करते तब तो हम भी साधुवाद देते कि मीणा वाकई एक्शन ले रहे हैं।
बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर है। गैंगस्टर व्यापारियों को निशाना बनाते हुए रंगदारी की रकम वसूली के लिए धमकी दे रहे हैं। सीएम और पीएम चाहे तो इंटरपोल की मदद से विदेशों में बैठे गैंगस्टरों को पकड़कर जेल में डाल सकते है लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं हो रहा। पुलिस अफसरों के लिए श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले मनपसंद जिले हैं।
उन्होंने कहा कि किसानों को फसल का समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा। बीमा कंपनियां प्रीमियम के नाम पर मोटा धन कमा रही है, फसल खराब होने पर मुआवजा देने के बजाय चक्कर कटाए जा रहे हैं।
बेनीवाल ने पेपर लीक मामलों में भजनलाल सरकार की निष्क्रियता पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं अमित शाह और जेपी नड्डा ने दावा किया था कि पेपर लीक के दोषियों को पाताल से भी निकाल लाएंगे, लेकिन सरकार सड़क पर भी कार्रवाई नहीं कर पाई। बेनीवाल ने बताया कि RLP के 127 दिन के आंदोलन के बाद ही एसआई भर्ती रद्द हुई।
उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर भी निशाना साधा और कहा कि डोटासरा बड़े मगरमच्छों को पकड़ने की बात करते हैं, लेकिन भजनलाल सरकार की निष्क्रियता से साफ है कि अंदरखाने कुछ चल रहा है। बेनीवाल ने रीट परीक्षा के दौरान कलाम कोचिंग सेंटर पर छापेमारी का जिक्र करते हुए सवाल उठाया कि उस समय उठी बातें अचानक क्यों दबा दी गईं।
बेनीवाल ने बीकानेर में होने वाले स्थापना दिवस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह आयोजन राजस्थान की जनता के हित में एक नया अध्याय शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि RLP किसानों, युवाओं और समाज के सभी वर्गों के लिए सात संकल्प लेगी, जो प्रदेश के विकास और समृद्धि की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे। इसके साथ ही पार्टी अगले तीन साल के लिए रोडमैप तैयार करेगी, जिसमें जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी।
बेनीवाल ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने और राजस्थान में RLP को मजबूत करने का आह्वान किया। हनुमान बेनीवाल ने स्पष्ट किया कि RLP राजस्थान की जनता के मुद्दों को लेकर सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी न तो कांग्रेस के साथ है और न ही भाजपा के, बल्कि जनता के हितों के लिए काम करती है। बीकानेर में होने वाला यह कार्यक्रम RLP की ताकत का प्रदर्शन होगा और पार्टी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।
Published on:
27 Oct 2025 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग

