4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

कोटा

Weather Update : कोटा संभाग पर टूटा कुदरत का प्रकोप, बिजली गिरने से दो युवकों की मौत, 34 बकरियां मृत मिलीं

कोटा. हाड़ौती अंचल में लंबे समय बाद शनिवार को झमाझम बारिश हुई। आकाशीय बिजली गिरने से कोटा जिले के कनवास थाना क्षेत्र के माटुका गांव निवासी राधेश्याम सुमन (36) की टोलियां गांव में खेत पर धान की रौपाई करते समय मौत हो गई, वहीं आमलीझाड़ में वन क्षेत्र में बकरियां चरा रहे ओमप्रकाश गुर्जर (37) की मौत हो गई। इसी तरह सतमुया के जंगल में छीतरलाल व चौथमल की 34 बकरियों की मौत हो गई।

कोटा

Deepak Sharma

Jul 22, 2023

कोटा. हाड़ौती अंचल में लंबे समय बाद शनिवार को झमाझम बारिश हुई। आकाशीय बिजली गिरने से कोटा जिले के कनवास थाना क्षेत्र के माटुका गांव निवासी राधेश्याम सुमन (36) की टोलियां गांव में खेत पर धान की रौपाई करते समय मौत हो गई, वहीं आमलीझाड़ में वन क्षेत्र में बकरियां चरा रहे ओमप्रकाश गुर्जर (37) की मौत हो गई। इसी तरह सतमुया के जंगल में छीतरलाल व चौथमल की 34 बकरियों की मौत हो गई। वहीं, 5 बकरियां घायल हो गई। सतमोया के जंगल में 3 भैंसों की मौत हो गई। झालावाड़ जिले के सीमलखेड़ी गांव में ठाकुरजी मंदिर के शिखर पर बिजली गिरने से छत की पट्टियां टूट गई। मूर्तियां को पहना रखे वस्त्र जलकर खाक हो गए। कुछ मूर्तियां खंडित हो गई। मंदिर का शिखर क्षतिग्रस्त हो गया।

सभी जिले भीगे
कोटा में दोपहर बाद काली घटाएं छाई और आधा घंटा झमाझम बारिश हुई। कुंदनपुर, केबलनगर, अरण्डखेडा, अयाना, कुराड दीपपुरा बनियानी, कीचलहेडा अरलिया समेत आसपास के गांवों में आधा घंटे तेज बरसात हुई। बूंदी शहर सहित केशवरायपाटन, कापरेन में हल्की बारिश हुई। बारां जिले के पलायथा सहित क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में 1 घंटे तक तेज बारिश हुई। झालावाड़ जिले में खानपुर, रटलाई व पनवाड़ कस्बे में बारिश हुई।