Top Medical Colleges in India (Image Source: X)
एम्स नई दिल्ली की ओर से ऑल इंडिया 15% कोटा एमबीबीएस-बीडीएस काउंसलिंग 2025 के राउंड-1 में चयनित विद्यार्थियों के लिए जारी किया गया रिवाइज्ड रिपोर्टिंग शेड्यूल स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में शनिवार को एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की गई।
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि रिपोर्टिंग की नई तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी। उल्लेखनीय है कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) राउंड-1 सीट आवंटन का परिणाम 6 अगस्त को घोषित किया जाएगा, जिसके बाद रिपोर्टिंग की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।
पत्रिका ने उठाया था मामला
बता दें कि राजस्थान पत्रिका ने शनिवार के अंक में उलझन में स्टूडेंट्स: रिपोर्टिंग की तिथि पहले और परिणाम बाद में शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। जिसमें बताया गया था कि एम्स की ओर से जारी शेड्यूल में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीखें 4 से 8 अगस्त निर्धारित की गई हैं। जबकि एमसीसी की ओर से सीट आवंटन का परिणाम अब 6 अगस्त को जारी किया जाएगा। ऐसे में रिपोर्टिंग की तिथि पहले और परिणाम बाद में आने से विद्यार्थियों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी।
एनआरआइ कैटेगरी में बड़ी गिरावट : 1037 से घटकर 188 विद्यार्थी
एमसीसी की ओर से जारी की गई नई पात्रता सूची में केवल 188 एनआरआइ विद्यार्थी ही पात्र पाए गए हैं। जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 1037 थी। विशेषज्ञों के अनुसार, एनआरआइ कोटा के लिए नियमों को सख्त किए जाने का यह सीधा परिणाम है। अब एनआरआइ स्टेटस के लिए विद्यार्थियों को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से मान्यता प्राप्त भारतीय मिशन से दस्तावेजों का सत्यापन कराना अनिवार्य कर दिया गया है।
एनआरआइ प्रमाण पत्र के लिए आज शाम 5 बजे तक अंतिम मौका
नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया कि एनआरआई कैटेगरी में शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थी 3 अगस्त शाम 5 बजे तक अपने दस्तावेज ug.nri.mcc@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।
संबंधित विषय:
Published on:
02 Aug 2025 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग