3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

एम्स ने स्थगित किया रिवाइज्ड रिपोर्टिंग शेड्यूल

ऑल इंडिया 15% कोटा एमबीबीएस-बीडीएस काउंसलिंग 2025

NEET UG Result 2025, NEET UG Result, NEET, neet result 2025, neet result 2025 cut off, NEET UG 2025, NEET UG 2025 Final Answer Key, NEET UG 2025 Final Answer Key, top medical colleges in india, top medical colleges in india government for mbbs, top 5 medical colleges in india, Top Medical Colleges In India, top 20 medical colleges in india government, top 10 medical colleges in india through neet, neet government college lis
Top Medical Colleges in India (Image Source: X)

एम्स नई दिल्ली की ओर से ऑल इंडिया 15% कोटा एमबीबीएस-बीडीएस काउंसलिंग 2025 के राउंड-1 में चयनित विद्यार्थियों के लिए जारी किया गया रिवाइज्ड रिपोर्टिंग शेड्यूल स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में शनिवार को एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की गई।

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि रिपोर्टिंग की नई तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी। उल्लेखनीय है कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) राउंड-1 सीट आवंटन का परिणाम 6 अगस्त को घोषित किया जाएगा, जिसके बाद रिपोर्टिंग की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।

पत्रिका ने उठाया था मामला

बता दें कि राजस्थान पत्रिका ने शनिवार के अंक में उलझन में स्टूडेंट्स: रिपोर्टिंग की तिथि पहले और परिणाम बाद में शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। जिसमें बताया गया था कि एम्स की ओर से जारी शेड्यूल में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीखें 4 से 8 अगस्त निर्धारित की गई हैं। जबकि एमसीसी की ओर से सीट आवंटन का परिणाम अब 6 अगस्त को जारी किया जाएगा। ऐसे में रिपोर्टिंग की तिथि पहले और परिणाम बाद में आने से विद्यार्थियों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी।

एनआरआइ कैटेगरी में बड़ी गिरावट : 1037 से घटकर 188 विद्यार्थी

एमसीसी की ओर से जारी की गई नई पात्रता सूची में केवल 188 एनआरआइ विद्यार्थी ही पात्र पाए गए हैं। जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 1037 थी। विशेषज्ञों के अनुसार, एनआरआइ कोटा के लिए नियमों को सख्त किए जाने का यह सीधा परिणाम है। अब एनआरआइ स्टेटस के लिए विद्यार्थियों को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से मान्यता प्राप्त भारतीय मिशन से दस्तावेजों का सत्यापन कराना अनिवार्य कर दिया गया है।

एनआरआइ प्रमाण पत्र के लिए आज शाम 5 बजे तक अंतिम मौका

नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया कि एनआरआई कैटेगरी में शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थी 3 अगस्त शाम 5 बजे तक अपने दस्तावेज ug.nri.mcc@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।