3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Mandi News: भामाशाहमंडी में रहा अवकाश, टेंडर बढ़ने से शक्कर में उछाल, जानें मंडी भाव

Gold-Silver Price: कोटा सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी में 2600 व सोने में 450 रुपए की गिरावट रही। चांदी के भाव 112600 प्रति किलो रहे। सोना कैडबरी प्रति दस ग्राम 99250, सोना शुद्ध 99750 प्रति दस ग्राम रहे।

कोटा

Akshita Deora

Aug 02, 2025

Photo: Patrika

Kota Mandi Price: भामाशाहमंडी के व्यापारी व संस्था सदस्यों की श्रावणी गोठ का आयोजन किया जा रहा है। कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेन्ट्स एसोसिएशन की ओर से 1 व 2 अगस्त को मण्डी में अवकाश है। किराना बाजार में टेंडर बढ़ने से शक्कर में 70 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी रही।

खाद्य तेल भाव : (15 किलो प्रति टिन) सोया रिफाइंड फॉर्च्यून 2220, चंबल 2180, सदाबहार 2100, लोकल रिफाइंड 1960, दीप ज्योति 2120, सरसों स्वास्तिक 2850, अलसी 2350 रुपए प्रति टिन। मूंगफली : ट्रक 2810, कोटा स्वास्तिक 2410, सोना सिक्का 2660, कटारिया गोल्ड 2410 रुपए प्रति टिन। वनस्पति घी : स्कूटर 1840, अशोका 1840 रुपए प्रतिटिन। चीनी : 4330 से 4380 प्रति क्विंटल। देसी घी : मिल्क फूड 8880, कोटा फ्रेश 8700, पारस 8950, नोवा 8900, अमूल 9400, सरस 9400, मधुसूदन 9280 रुपए प्रतिटिन। चावल व दाल : बासमती चावल 7000-8500, मूंग दाल 8000-8500, मूंग मोगर 9000-9500, उड़द दाल 8000-9000, तुअर दाल 8000-10800 क्विंटल, चना दाल 7000-7200, उड़द मोगर 9000-10500, मसूर दाल 7000-7500 प्रति क्विंटल रहा।

कोटा सर्राफा : चांदी व सोने में गिरावट

कोटा सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी में 2600 व सोने में 450 रुपए की गिरावट रही। चांदी के भाव 112600 प्रति किलो रहे। सोना कैडबरी प्रति दस ग्राम 99250, सोना शुद्ध 99750 प्रति दस ग्राम रहे।

गोल्ड कैरेट भाव

गोल्ड (24 k) (99.5): 99800

गोल्ड (22 k) : 92407

गोल्ड (20 k) :86783

गोल्ड (18 k) : 79840

गोल्ड (14 k) : 70282

(भाव: कोटा ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार)