हिण्डौनसिटी . अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से राष्ट्रीय जन जागरण के लिए निकाली ज्योति कलश यात्रा बुधवार को हिण्डौन पहुंची। सुबह मोहन नगर स्थित छोटा पार्क के सामने रथ में रखे गंगाजल कलश व अखंड़ ज्योति का पूजन व आरती की गई। इस दौरान माहौल भक्तिमय हो गया। इसके बाद गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ क्षेत्र में सनातन धर्म के प्रति जनजागरण के लिए ज्योति कलश की यात्रा निकाली गई। सुबह 9 बजे गायत्री परिवार के रथ के पहुंचने पर लोगों स्वागत किया। इस दौरान हरिद्वार आए परिव्राजक जितेंद्र जादौन ने ज्योति कलश यात्रा के बारे में बताया कि 250 रथ देश में और 100 रथ विदेशों में सनातन धर्माजागरण के लिए भ्रमण कर रहे हैं। रथ यात्रा उद्देश्य युवा पीढ़ी को भारतीय सनातन संस्कृति से जोड़ने का है। गायत्री परिवार समिति के प्रवक्ता दिनेश राज और राजकुमार गुप्ता ने बताया कि लोगों को वैदिक सनातन संस्कृति, पूजा पद्धति और संध्योपासना के प्रति जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान सभी जातियों के महिला-पुरुषों को गायत्रा पट्टिका ओढ़ाकर स्वागत किया गया। परिव्राजक जितेंद्र जादौन ने बांसुरी की धार्मिक धुन का वादन किया। ज्योति कलश की महाआरती के बाद रथ के साथ कलश लिए महिलाएं, आमजन विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी शामिल हुए। इस दौरान मुकेश गोयल, हरिप्रसाद गुप्ता, वेदव्रत संगई, मुकेश जिंदल, शिव प्रकाश पटवा, प्रहलाद गुप्ता, बहादुर सिंह सोलंकी, पार्षद बृजकिशोर शर्मा, करतार सिंह चौधरी, गोपाल गुर्जर, राजेंद्र नारौलियां, नरेंद्र तोमर और हिमांशु जैन सहित काफी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।