5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan: निरीक्षण के दौरान टेबल पर पैर रखकर सोती मिलीं महिला टीचर, मौके पर ही DEO ने उठाया ये कदम

निरीक्षण के दौरान शिक्षिका टेबल पर पैर रखकर सोती हुई मिलीं। जिस पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई की।

rajasthan teacher
Photo -Meta AI

करौली जिले के श्रीमहावीरजी ब्लॉक स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय फैलीपुरा में एक शिक्षिका को कक्षा के दौरान आराम करते पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया। शिक्षिका मीनाक्षी निरीक्षण के दौरान टेबल पर पैर रखकर सोती हुई मिलीं। जिसके बाद मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।

गौरतलब है कि डीईओ स्कूल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने शिक्षिका मीनाक्षी को शिक्षण कार्य में लापरवाही बरतने और कक्षा में अनुशासनहीनता का दोषी पाया। निरीक्षण के समय शिक्षिका को कक्षा के दौरान आराम करते पाई गईं। जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबन आदेश जारी किया। निलंबन अवधि के दौरान मीनाक्षी को मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि वे छात्रों के भविष्य के प्रति समर्पित रहें, ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।