राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान की ओर से पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों पर उप चुनाव की घोषणा की गई है। पंचायत समिति मासलपुर एवं मंडरायल क्षेत्र के क्रमश: निर्वाचन क्षेत्र संख्यक 2 एवं 6 एवं पंचायत समिति मासलपुर की प्रधान के लिए उपचुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियम 58 के अंतर्गत निर्वाचन की अधिसूचना 5 अगस्त को जारी होगी।
इस क्रम में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त को सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक (राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) रहेगी। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के लिए 12 अगस्त एवं नाम वापसी की अंतिम तिथि 13 अगस्त निर्धारित की है। उमीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन 13 अगस्त को नाम वापसी के तुरंत बाद किया जाएगा।
वहीं, मतदान की तिथि 21 अगस्त सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी। मतगणना 22 अगस्त को सुबह 9 बजे से संबंधित पंचायत समिति मुयालय पर की जाएगी। प्रधान पद के लिए उपचुनाव कार्यक्रम के अनुसार मतदान तिथि 23 अगस्त रहेगी। वहीं चुनाव के लिए समय सारणी के अंतर्गत बैठक के लिए नोटिस 9 बजे से पूर्व जारी किए जाएंगे। बैठक पूर्वाह्न 10 बजे प्रारंभ की जाएगी और नाम निर्देशन पत्र अथवा प्रस्तावों के प्रस्तुतिकरण का समय प्रात: 11 बजे तक रहेगा।
नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा प्रात: 11.30 बजे तक की जाएगी। अभ्यर्थिता वापसी का समय दोपहर 1 बजे तक रहेगा। यदि आवश्यक हुआ तो अपरान्ह 3 बजे से सायं 5 बजे तक किया जाएगा। साथ ही मतगणना एवं परिणाम की घोषणा मतदान समाप्ति के तुरंत बाद की जाएगी। प्रत्येक स्तर पर निर्वाचन कार्यों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पंचायत समिति मासलपुर के प्रधान पद के लिए उपचुनाव प्रक्रिया पंचायत समिति सभागार में होगी।
Published on:
05 Aug 2025 10:55 am