प्रदेशभर में मानसून की मेहरबानी का दौर जारी है। भारी बारिश के चलते करौली जिले के प्रमुख-तालाब लबालब होकर छलक रहे हैं। जिले का सबसे बड़े पांचना बांध से पानी की निकासी जारी है। वहीं, तीन अन्य बांध भी लगातार छलक रहे हैं। जिले में बुधवार को दिन में बारिश का दौर चला। इस दौरान सर्वाधिक 43 एमएम बारिश टोडाभीम में दर्ज की गई।
जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र में बारिश का दौर जारी है। ऐसे में पांचना बांध में पानी की आवक बनी हुई है। बांध के दो गेटों से पानी निकासी जारी है। जिले के चार बांध लबालब होने से किसानों के चेहरे खिल गए है।
पांचना बांध के दो गेटों से गंभीर नदी में 1333 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। इसके चलते गंभीर नदी का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि बांध से अब तक 2499 एमसीएफटी पानी की निकासी गंभीर नदी में की जा चुकी है।
इसी प्रकार करौली के समीप मामचारी बांध भी पिछले कई दिनों से छलक रहा है। कुल 19 फीट की भराव क्षमता के मामचारी बांध पर इन दिनों 4 इंच की चादर चल रही है, तो मण्डरायल का नींदर बांध भी लबालब है। इस बांध पर करीब 6 इंच की चादर चल रही है।
वहीं सपोटरा इलाके का 25 फीट की भराव क्षमता का कालीसिल बांध भी छलक रहा है। इस बांध पर बुधवार को 2 फीट 4 इंच की चादर चल रही थी। इधर बुधवार को टोडाभीम में 43 एमएम बारिश दर्ज की गई। सपोटरा में 10 एमएम, कालीसिल बांध क्षेत्र में 12 एमएम, हिण्डौन में 5, जगर बांध क्षेत्र में 6, नादौती में 25 एमएम, श्रीमहावीरजी में 13, करौली में 10, पांचना बांध क्षेत्र में 25 तथा मण्डरायल कस्बे में 29 एमएम बारिश हुई।
Published on:
31 Jul 2025 03:33 pm