9 अगस्त 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

करौली

आधे घंटे में हुई 18 एमएम बारिश, बाजार व रास्ते हुए जलमग्न

हिण्डौनसिटी. करीब एक सप्ताह के अंतराल पर शुक्रवार दोपहर हुई झमाझम बारिश शहर एक बार फिर तरबतर हो गया। महज आधा घंटे की बारिश से शहर के प्रमुख मार्ग व कॉलोनियों के रास्ते में पानी भर गया। बाजारों के जलमग्न होने से दुकानों की चौखट तक पानी पहुंच गया। वहीं कई निचली दुकानों में जलभराव हो गया। हालांकि दुकानदारों द्वारा सामान को ऊंचे स्थान पर रखने से नुकसान नहीं हुआ। तहसील कार्यालय में 18 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

हिण्डौनसिटी. करीब एक सप्ताह के अंतराल पर शुक्रवार दोपहर हुई झमाझम बारिश शहर एक बार फिर तरबतर हो गया। महज आधा घंटे की बारिश से शहर के प्रमुख मार्ग व कॉलोनियों के रास्ते में पानी भर गया। बाजारों के जलमग्न होने से दुकानों की चौखट तक पानी पहुंच गया। वहीं कई निचली दुकानों में जलभराव हो गया। हालांकि दुकानदारों द्वारा सामान को ऊंचे स्थान पर रखने से नुकसान नहीं हुआ। तहसील कार्यालय में 18 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
दरअसल 19 जून को हुई तेज बारिश के बाद वर्षा का दौर थम गया। इससे मौसम उमस और गर्मी भरा हो गया था। हालांकि बीच में हल्की बूंदाबूंदी हुई थी। करीब एक सप्ताह बाद शुक्रवार को दोपहर बाद आकाश में एकाएक बादल छाए और बारिश शुरू हो गई। तेज रफ्तार से हुई बारिश में कुछ ही देर में रास्तों मेें पानी भर गया। वहीं कटारा बाजार, कम्बलवाल मार्केट में एक से डेढ़ फीट पानी भर गया। लगातार एक गत से बारिश होने से पुरानी मंडी व सराफा बाजार तक जलभराव हो गया। ऐसे में दुकानों की चौखट तक पानी पहुंचने से चौकस हुए दुकानदारों ने फर्श से बिछावटें समेट ली और निचली रैकों में रखे सामान को ऊंचा रख दिया। बारिश का दौर थमने के बाद दुकानदारों ने राहत कर सांस ली। खारी नाले में धीमी गति से जल निकासी होने से बाजार में शाम तक जल भराव रहा। इधर शीतला चौराहा बाजार, सुखदेव पुरा, ब्राह्मण धर्मशाला रोड, दुब्बेपाड़ा ,चौबे पाड़ा, जाट की सराय, गौशाला रोड, तहसील रोड, टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा पर जलभराव हो गया। ऐसे में लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

कैचमेंट एरिया से जगर बांध में आया पानी
जल संसाधन विभाग के सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को जगर बांध क्षेत्र में बारिश नहीं हुई। लेकिन कैचमेंट एरिया मेें बारिश होने से बांध में नदी नालों से पानी आवक हो रही है। कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि शुक्रवार को बांध का जलभराव गेज बढ़ कर 19 फीट हो गया। जबकि वर्षामापी यंत्र पर बाशिर शून्य रही।

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, नाले में फंसी कार
बारिश में रास्ते में जलभराव के कारण रोड क्रॉस नालियां नजर नहीं आने से झारेड़ा रोड़ पर बजरी से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली पलट गई। पार्षद प्रतिनिधि उदयसिंह धाकड़ ने बताया कि रोड क्रॉस नाली पर जाल नहीं से पहिया फंसने से ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। गनीमत रहीं कि कोई घायल नहीं हुआ। इसी प्रकार मोहन नगर में विवेकानंद पार्क के पास एक कार पहिया नाले में उतर गया। काफी मशक्कत के बाद कार को निकाला जा सका।