राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना इलाके(Manoharthana) में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। पीपलोदी में प्रार्थना सभा के दौरान स्कूल की छत का एक हिस्सा अचानक(School Roof Fall) गिर गया, जिसमें कई बच्चे मलबे के नीचे दब गए। हादसे के बाद कुछ घायल बच्चों ने बताया कि छत से कुछ देर से कंकड़ और धूल गिरनी शुरू हो गई थी। उन्होंने शिक्षकों को बताया भी – लेकिन शायद इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। इसके कुछ ही पलों बाद पूरी छत टूटकर नीचे गिर गई। सुनिए आपबीती