4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

आदिवासी दिवस कार्यक्रम में हंगामा, पुलिस पर पथराव, बल प्रयोग कर खदेड़ा

- पिपलोदी स्कूल हादसे में मृतकों के परिजनों को एक करोड़ देने की मांग

- पिपलोदी स्कूल हादसे में मृतकों के परिजनों को एक करोड़ देने की मांग

झालावाड़। यहां शहर में रविवार विश्व आदिवासी दिवस रैली और पिपलोदी स्कूल हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में खासा हंगामा हो गया। भीड़ के पथराव करने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ दिया। बाद में रोत के नेतृत्व में भील समाज के लोगों ने मिनी सचिवालय तक रैली निकाली यहां जिला कलक्टर से प्रतिनिधिमंडल मिला और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। समाज ने स्कूल हादसे में मृतक बच्चों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की।

शहर के खंडिया स्थित भीलेश्वर महादेव परिसर में रविवार दोपहर बाद भील समाज के लोगों सभा चल रही थी। सभा में सांसद राजकुमार रोत भी मौजूद थे। इसी दौरान भील समाज विकास संस्थान के जिलाध्यक्ष व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अरविन्द भील के साथ कई युवा केसरिया झंडे लेकर सभा स्थल पर पहुंचे। इसका राजकुमार रोत के समर्थकों ने विरोध कर समाज का सफेद झंडा लाने को कहा। इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। वे नारेबाजी करने लगे। सभा में मौजूद अरविन्द के समर्थक मंच की ओर जाना चाह रहे थे। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने ने उन्हें जाने से रोक दिया।

मौके पर मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा व उप अधीक्षक हर्षराजसिंहखरेड़ाअरविन्द को समझा रहे थे। उसे सभा स्थल से एक तरफ ले जा रहे थे। अचानक अरविन्द वही गली में ही बैठ गया। अरविन्द को पुलिस हिरासत में लेने पर उसके साथी नाराज हो गए। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिसकर्मियों पर पत्थर फैंकना शुरू कर दिया। इस पर पुलिस ने बल प्रयोग कर सभी को दूर खदेड़ा। इसके बाद वहां शांति हो गई।

सभा के बाद निकाली रैली

सभा स्थल पर पिपलोदी हादसे में मारे गए बच्चों को श्रद्धाजंलि दी गई। उसके बाद खंडिया, खेल संकुल, बस स्टैंड, मंगलपुरा होते हुए मिनी सचिवालय तक रैली पैदल रैली ।निकाली। मिनी सचिवालय में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ को ज्ञापन देकर मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की। घायलों को 50-50 लाख रुपए आर्थिक सहायता,परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, मृतकों के नाम से स्कूल का नाम, परिवार के 10-10 बीघा जमीन दिए जाने की भी मांग की। रैली में बड़ी संख्या में भील समाज के लोग मौजूद रहे।