School Holiday Announce Due To IMD Alert: मौसम विभाग का भारी बारिश के अलर्ट के चलते कलक्टर अजय सिंह राठौड़ द्वारा पूर्व में घोषित अवकाश को 6 अगस्त तक बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं। सीडीईओ रामसिंह मीणा ने बताया कि जिले में कक्षा 01 से 12 तक समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का 6 अगस्त तक का अवकाश बढ़ाया गया है।
वहीं जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया कि यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए लागू रहेगा। यदि कोई संस्था प्रधान उक्त अवधि के दौरान कक्षा संचालन करता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
मौसम विभाग ने राजस्थान के 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए धौलपुर, करौली, दौसा, भरतपुर और अलर्ट में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है। वहीं कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ जिलों में बारिश की चेतावनी भी जारी की है।
कोटा जिले में भारी बारिश के कारण बंद किए गए स्कूल अब सप्ताहभर बाद सोमवार से फिर से खुलेंगे। जिला प्रशासन ने 28 जुलाई से कोटा जिले में भारी बरसात के चलते सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया था। लगातार बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया था।
जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी, लेकिन अब मौसम में सुधार होने पर 4 अगस्त से स्कूल फिर से शुरू होंगे। सभी सरकारी व निजी स्कूलों में नियमित कक्षाएं संचालित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय केके शर्मा ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को समय पर स्कूल भेजें और मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सावधानियां बरतें। स्कूल प्रशासन को भी परिसर की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू किया गया था। विद्यालयों के शेष शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ यथावत आ रहे है।
Updated on:
04 Aug 2025 07:43 am
Published on:
04 Aug 2025 07:42 am