4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

झालावाड़ में बवाल! सांसद राजकुमार रोत के कार्यक्रम में हंगामा, आपस में भिड़े भील समाज के लोग; पुलिस पर पथराव

झालावाड़ में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर दो गुट आपस में भिड़ गए।

jhalawar news
Photo- Patrika Network

Jhalawar News: राजस्थान के झालावाड़ में रविवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत के नेतृत्व में हुआ। इस कार्यक्रम में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद भील और राजकुमार रोत के समर्थक आपस में भिड़ गए, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया।

फिलहाल सांसद राजकुमार रोत की मौजूदगी में कार्यक्रम जारी है। कुछ देर में भील समाज की पैदल रैली निकलेगी। कार्यक्रम में पिपलोदी स्कूल हादसे में मृतक बच्चों को मुआवजा राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपए देने की मांग की जा रही थी।

पूरा मामला...

बताय जा रहा है कि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद भील और उनके समर्थक भगवा झंडों के साथ कार्यक्रम में पहुंचे थे। इसी दौरान राजकुमार रोत के समर्थकों ने भील समाज का सफेद झंडा लाने को कहा। जिसके बाद सांसद राजकुमार रोत के समर्थकों और उनके बीच भिड़ंत हो गई। सासंद के समर्थकों ने भगवा झंडों को लेकर आपत्ति जताई। आदिवासी समुदाय के कुछ लोग इस स्वागत को अपनी संस्कृति के खिलाफ मान रहे थे। जिससे कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच बहस और नारेबाजी शुरू हो गई।

अरविंद भील हिरासत में

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। अरविंद भील को हिरासत में ले लिया गया। इसके चलते अरविन्द के साथियों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। पुलिस ने हंगामे को शांत करने के लिए त्वरित कार्रवाई की और भीड़ को तितर-बितर किया।

मामले की जा रही है जांच

झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और मामले की जांच की जा रही है। अरविंद भील के खिलाफ सार्वजनिक शांति भंग करने के आरोप में कार्रवाई की जा रही है।