Jhalawar School Collapse: ये एक ही बात बच्चे बार बार बोल रहे हैं कि हमने बताया था टीचर को कंकड़ गुर रहे हैं लोकिन उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी और हमें धमकाया ..जी हां राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव (Piplodi School Roof Fall) में शुक्रवार सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डूबो दिया है. सरकारी स्कूल की जर्जर बिल्डिंग गिरने से 7 मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा बच्चों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. गांव में मातम का माहौल है और परिजन अपने बच्चों को खोने के गम में डूबे हुए हैं. अगर बच्चों की बात सुन ली जाती तो शायद ये मासूम बच जाते…