गोरखपुर के शास्त्री चौक स्थित मशहूर ‘बिरयानी बे’ रेस्टोरेंट में एक बड़ा विवाद सामने आया। मामला 31 जुलाई की रात का है, जब करीब 12-13 लोगों का एक ग्रुप खाने के लिए इस रेस्टोरेंट में पहुंचा। कुछ लोगों ने वेज खाना ऑर्डर किया, जबकि बाकी ने नॉन-वेज डिश मंगाई।
खाना सर्व होने के कुछ देर बाद, एक व्यक्ति ने अचानक शोर मचाना शुरू कर दिया। उसने आरोप लगाया कि वेज बिरयानी में हड्डी मिली है। उसने सावन के पवित्र महीने का हवाला देते हुए कि कहा कि यहां लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
इस हंगामें के बाद रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी मच गई। माहौल तनावपूर्ण हो गया। रेस्टोरेंट के मालिक रविकार सिंह ने तुरंत स्थिति को संभालने की कोशिश की और पुलिस को बुलाया। रेस्टोरेंट मालिक ने सफाई देते हुए कहा कि हमारे यहां वेज और नॉन-वेज खाना पूरी तरह अलग-अलग बनता है, तो फिर हड्डी सिर्फ एक प्लेट में कैसे पहुंची? वीडियो वायरल होने के बाद मालिक ने बताया कि यह सब एक सोची-समझी साजिश थी, ताकि ये लड़के ब्लैकमेल करके बिना बिल के रेस्टोरेंट में खाना खा सकें और रेस्टोरेंट की छवि खराब की जा सके।
अब रेस्टोरेंट मालिक रविकार सिंह ने सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक कर दी है, जिसमें देखा जा सकता है कि वीडियो में एक शख्स नॉन-वेज प्लेट से एक हड्डी निकालता है और उसे चुपचाप दूसरी प्लेट में रख देता है। मालिक का कहना है कि यह पूरा मामला बदनाम करने और झूठी कहानी बनाने की एक कोशिश थी। उन्होंने कहा कि उनका रेस्टोरेंट सालों से काम कर रहा है और वे हमेशा सभी ग्राहकों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते आए हैं। अब रेस्टोरेंट मालिक ने कानूनी कार्रवाई शुरू करदी है। उन्होंने कहा है कि वो पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराएंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे। फिलहाल पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सारी जांच होने के बाद ही मामले की सच्चाई बाहर आएगी।