4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

चोरी की ऐसी वारदात…गहनों के साथ बच्चों के गुल्लक तक न छोड़े, पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार…31लाख के गहने बरामद

बेलीपार पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफ़लता हासिल किया है जो दिन में रेकी और रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे। इस गिरोह में पांच सदस्य है जिसमे एक महिला भी शामिल है जो चोरी के समान को बेचने में सहयोग किया करती है।

Up news, gorakhpur police
फोटो सोर्स: पत्रिका, गोरखपुर पुलिस ने चोरी की बड़ी घटना का किया पर्दाफाश

गोरखपुर जिले के बेलीपार थाने की पुलिस ने चोरी की बड़ी घटना का पर्दाफाश किया है, पुलिस ने चोरी में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से 45 किलों गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत साढ़े चार लाख बताई गई है। रविवार को SSP राजकरन नैय्यर ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार बदमाश एक घर से 31 लाख के गहने चोरी किए थी। उसे बेचकर जो पैसे मिले उससे गांजा बेचने का धंधा करते थे।

जानिए पूरा मामला

SSP ने बताया कि बेलीपार क्षेत्र के सूरज गुप्ता ने 2 जुलाई को तहरीर देकर घर में हुई चोरी का केस दर्ज कराया था। सूरज ने पुलिस को बताया था कि उनका परिवार घर पर नहीं था इस का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने मकान में घुसकर 3 सेट सोने का हार, कान का टीका, 10 से अधिक सोने की अंगूठियां, 10 से अधिक सोने की चेन, 8 से अधिक सोने का झुमका समेत करीब 31 लाख रुपये के गहने चोरी किया था। इस दौरान घर के बच्चे गुंजन, रिंकी और नक्कू का गुल्लक भी चोर उठा ले गए थे। बेलीपार पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की। रविवार को पुलिस ने छापेमारी कर दो चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया। पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि चोरी की घटना में चार अन्य बदमाश भी शामिल थे, फिलहाल पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

दो बदमाश गिरफ्तार, चार की तलाश में छापेमारी जारी

SSP ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान एम्स थाना क्षेत्र के सुजीत पासवान उर्फ धुनधुन और रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के मंझरिया बड़गो निवासी विशाल यादव उर्फ छोटू के रुप में हुई। वहीं वांछित बदमाशों में मऊ जिले के सदर बाजार निवासी नूर आलम, गगहा अतायर का भीम साहनी, बड़हलगंज चिल्लूपार का अभिषेक सोनकर और एम्स क्षेत्र के रामपुर की किरन का नाम शामिल है। पुलिस का मानना है कि मऊ का नूर आलम यह गिरोह चलाता है, इसकी गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले का पर्दाफाश होगा।

SSP ने बताया कैसे देते थे चोरी की घटना को अंजाम

मीडिया को SSP ने बताया कि इस गिरोह में 5 शातिर चोर हैं। जो मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। चोरी की घटना से पहले रेकी करते हैं। इसके बाद रात को घटना को अंजाम देते हैं। सोना को गलाकर बेचा जाता था। चोरी की घटना से मिले माल काे बेचकर यह गिरोह गांजा का धंधा करता है। पुलिस उस जगह को भी ट्रेस कर रही है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी साउथ जितेंद्र कुमार, सीओ बांसगांव दरवेश कुमार भी मौजूद रहे। गुड वर्क की टीम में एंटी थेप्ट सेल के प्रभारी सुनील राय, सर्विलांस सेल, थानाध्यक्ष बेलीपार विशाल कुमार के साथ अन्य लाेग शामिल थे।