गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थानाक्षेत्र में एक किशोर शनिवार को स्कूल जाने के बाद लापता हो गया, जब काफी देर बाद तक वह घर नहीं पहुंचा तब परिजन खोजबीन किए और अंत में पुलिस को अपहरण किए जाने की सूचना दिए जाने के बाद हड़कंप मच गया। इधर सोशल मीडिया पर भी बच्चे की फोटो वायरल कर उसके हैं गायब होने की जानकारी दी गई।
पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर तत्काल तलाश शुरू की तो उसकी लोकेशन वाराणसी की तरफ ट्रेन में मिली। उसे वहीं उतार लिया गया। इस खबर से परिजनों के साथ ही पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस और परिजन उसे लेने वाराणसी पहुंच गए हैं। किशोर ने पुलिस को बताया कि उसे संत प्रेमानंद की तरह बनना है। वह साधना करने के लिए निकला था, उसे छोड़ दिया जाए।
जानकारी के मुताबिक बड़हलगंज कस्बे के एक परिवार ने बताता कि बेटे के पास मोबाइल है जिसपर वह लगातार संत प्रेमानंद की रील देखता था, किसी को एहसास नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा। इधर किशोर प्रेमानंद के पास जाने के लिए वाराणसी निकल गया। स्कूल की छुट्टी के बाद जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को भी अनहोनी की आशंका हुई और वे पुलिस को अपहरण की सूचना दिए। पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से लोकेशन मिलने पर वाराणसी जीआरपी को किशोर का फोटो भेजा।
वाराणसी पहुंचने पर जीआरपी ने उसे ट्रेन से उतारकर चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया। पुलिस और परिजन वाराणसी उसे लेने पहुंचे हैं। SP साउथ जितेंद्र कुमार तोमर ने बताया कि बड़हलगंज से किशोर लापता हो गया था। उसे पुलिस ने कुछ घंटे में ही वाराणसी में खोज लिया है। बड़हलगंज पुलिस वाराणसी पहुंच गई है, सोमवार को उसे लेकर लौटेगी।
Updated on:
04 Aug 2025 12:06 pm
Published on:
04 Aug 2025 12:05 pm