4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

ADG “प्रशिक्षण” बीडी पाल्सन ने रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर का किया निरीक्षण

गोरखपुर में बीते दिनों हुए महिला रिक्रूट्स के हंगामे के बाद शासन काफी एक्टिव मोड में है, लगातार अधिकारियों के दौरे चल रहे हैं। इसी क्रम में आज ADG प्रशिक्षण बीडी पॉलसन स्वयं 26 वीं वाहिनी PAC पहुंचे।

Up news, PAC, cm yogi
फोटो सोर्स: पत्रिका, एडीजी प्रशिक्षण पहुंचे RTC

अपर पुलिस महानिदेशक 'प्रशिक्षण' डॉ बीडी पाल्सन ने 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में चल रही आरटीसी (रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आरटीसी के विभिन्न पहलुओं जैसे आवासीय भवन, कक्षा कक्ष, वॉशरूम, पीने का पानी, भोजनालय तथा खेल ग्राउंड सहित आरटीसी परिसर का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आरटीसी की सेवाओं, प्रक्रियाओं और संसाधनों की गुणवत्ता का अवलोकन किया और अपने महत्वपूर्ण सुझाव और निर्देश दिए।

निरीक्षण के प्रमुख बिंदु

(1) एडीजी ने आरटीसी प्रभारी, प्रशिक्षण अधिकारीगण और अन्य संबंधित कर्मचारियों के साथ संवाद स्थापित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी ली।

(2) उन्होंने प्रशिक्षण को और अधिक प्रभावी व व्यावहारिक बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

(3) एडीजी ने आरटीसी में नियुक्त प्रशिक्षण अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं व आवश्यकताओं को समझा।

(4) एडीजी ने रिक्रूट आरक्षियों से संवाद स्थापित कर उनके प्रशिक्षण के बारे में जाना तथा उनका हाल-चाल लिया और एक अनुशासित और बेहतर प्रशिक्षण का लक्ष्य रखते हुए सभी को निर्देशित किया।

निहारिका शर्मा, सेनानायक

सेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी, गोरखपुर निहारिका शर्मा ने कहा कि "हमें अपनी सेवाओं और प्रक्रियाओं व प्रशिक्षण की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए ADG महोदय के निरीक्षण ने प्रेरित किया है हम उनके सुझाव और निर्देश को अमल में लाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस निरीक्षण का उद्देश्य आरटीसी की गुणवत्ता और प्रशिक्षण की प्रभावशीलता को सुनिश्चित करना था।

इस दौरान उप सेनानायक अशोक कुमार वर्मा, सहायक सेनानायक संजय नाथ तिवारी, गणेश सिंह तथा सूबेदार सैन्य सहायक नागेन्द्र गुप्ता सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।