दौसा. खण्डेलवाल चैम्पियंस लीग (केसीएल) चौथे सीजन का आगाज शहर के एक होटल में हुआ। इस दौरान ट्रॉफी लांच की गई तथा क्रिकेट मुकाबलों का टाइम टेबल लॉटरी से तय किया गया। चार दिवसीय क्रिकेट मुकाबले गुरुवार से शुरू हुए हैं। समारोह की मुख्य अतिथि पुलिस वृत्ताधिकारी नांगल राजावतान चारुल गुप्ता, डॉ. एमके गुप्ता व उद्योगपति सुनील नाटाणी, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी रेला, पूर्व सभापति ममता चौधरी आदि रहे। खण्डेलवाल वैश्य सेवा समिति व युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में सभी टीमों से एमओयू साइन कराए गए। केसीएल के सभी सहयोगी स्पॉंसर्स एवं टीम ऑनर्स का सम्मान किया गया। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में 12 तथा जूनियर वर्ग में 5 टीमें भाग ले रही हैं। इनके मुकाबलों के लिए लॉटरी निकाली गई।