4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

भिलाई

Watch video… अवैध प्लाटिंग करने वालों को लाभ पहुंचाने स्थल परिवर्तन, जनता की नहीं चिंता

नगर निगम भिलाई की एमआईसी सदस्य नेहा साहू ने विशेष सभा के दौरान कहा कि उनके वार्ड में जिस स्थान पर सड़क बनाई जानी था। वहां से शिफ्ट करके दूसरे वार्ड में लेकर गए हैं। स्थल परिवर्तन बिना पार्षद के जानकारी के कर दिया गया। एमआईसी में भी इसको लाया नहीं गया। घनी आबादी से सड़क के स्थल को परिवर्तन करके मैदान में लेकर गए हैं। जहां कोई मकान नहीं है। वहां अवैध प्लाटिंग का कारोबार चल रहा है। यह किसकी मांग पर किया गया। यह बड़ा सवाल है। इसका जवाब नगर निगम, भिलाई आयुक्त Municipal Corporation, Bhilai Commissioner को देना चाहिए।

भिलाई

Abdul Salam

May 27, 2025

शहर सरकार की मंत्री नेहा साहू ने सदन में पूछा कि घनी आबादी की जर्जर सड़क को निर्माण करने का काम शुरू किया जाता, उसके पहले स्थल परिवर्तन कर भिलाई निगम के अधिकारियों ने सड़क ऐसे जगह लेकर गए, जहां कोई नहीं रहता है। खाली जमीन में सड़क बनाने क्यों लेकर गए। इससे किसको फादया हो रहा है। एमआईसी सदस्य ने बताया कि इससे अवैध प्लाटिंग करने वालों को ही लाभ होना है। निगम के अधिकारी एक ओर अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करने की बात कहते हैं, दूसरी ओर इसे बढ़ावा देने में जुटे हैं। illegal plotting will benefit from this

थोड़े देर की बारिश से हो गई यह हाल

उन्होंने सदन को तस्वीर दिखाया कि थोड़े देर की बारिश से उस सड़क का क्या हाल हो गया है, जहां सड़क बनाई जानी थी, इसके बाद उसे दूसरे जगह शिफ्ट कर दिया गया। इस सड़क में पानी भर गया, लोगों का यहां से गुजरना मुश्किल हो गया। इस मोहल्ले में लोगों का रहना होता है। सड़क में गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं। इस सड़क को बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया। तब जाकर इस सड़क के लिए बजट मिला। टेंडर हुआ, लेकिन काम शुरू हो पाता, तब तक स्थल परिवर्तन कर दिया गया।

विशेष सभा के नाम पर यहां भी जवाब देने से बचे आयुक्त

नगर निगम भिलाई के आयुक्त राजीव कुम्रार पाण्डेय स्थल परिवर्तन के मामले में जवाब देने से सदन में बच गए। असल में यह विशेष सभा चल रही थी। इसमें जवाब केवल शौचालय के स्थल परिवर्तन के विषय को लेकर दिया जाना था। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-what-to-do-when-the-war-siren-sounds-19578996