नगर निगम, भिलाई की टीम आखिर शुक्रवार को शीतला तालाब कुरुद पहुंची। मौके पर प्लाट विक्रता छोटे-छोटे प्लाट काटकर मार्किंग कर दिया गया था। वहां स्थानीय जमीन एजेंट सक्रिय होकर लोगो को दिग-भ्रमित करके प्लाट बेच रहे है। यहां अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की। इसके पहले निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय क्षेत्र का निरीक्षण किए। शिकायत सही पाई गई। उन्होने जोन आयुक्त को फोन कर टीम के साथ अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई करने निर्देश दिया। टीम ने 200 से अधिक अवैध प्लाटों के समस्त लैंड मार्क को हटवाया।
ध्वस्त किया बुनियाद को
यहां कुछ लोगों ने प्लाट खरीदने के बाद पत्थर और ईंट का घेरा बना दिया था। निगम की टीम ने उस ईंट और पत्थर के घेरे को भी जमीन से उखाड़ कर धवस्त कर दिया। अवैध प्लाटिंग के खिलाफ निगम की टीम ने दोपहर 2 बजे के बाद तक कार्रवाई किया। कार्रवाई के दौरान जोन 2 की आयुक्त येशा लहरे, भवन अनुज्ञा प्रभारी अधिकारी अरविंद शर्मा, अभियंता दौलत चंद्राकर, जोन सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे, सुपरवाईजर अंजनी सिंह, नगर निगम का तोडफ़ोड़ दस्ता उपस्थित रहा।
अवैध प्लाटिंग वालों को मिला लाभ
नगर निगम ने कुरूद में जहां 200 से अधिक अवैध प्लाटिंग काटे जा रहे थे। वहां मिट्टी वाली सड़क में डामरीकरण करने के लिए गिट्टी बिछा कर, अवैध प्लाटिंग करने वालों को लाभ पहुंचाने का काम किया है। पहले जहां यह सड़क बनाई जानी थी, वहां लोगों का रहना होता है। अब जहां बनाने के लिए गिट्टी डाली गई है, वहां अवैध प्लाट कटिंग करने वालों को लाभ मिलेगा। इस वजह से यहां सड़क बनाए जाने का नगर निगम, भिलाई के एमआईसी सदस्य भी कर रहे हैं।
निगम करवाएगी एफआईआर दर्ज
नगर निगम, भिलाई ने जारी बयान में कहा है कि अनावश्यक रूप से लोगों को गुमराह करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया जाएगा। इसकी संपूर्ण जवाबदारी भूखंड विक्रेता की होगी। अवैध प्लाटिंग करने वालों को निगम ने अपनी ओर से साफ मैसेज दिया है कि नियम के मुताबिक अगर प्लाटिंग नहीं की जाती है, तब उनके खिलाफ यह कार्रवाई की जाएगी। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-change-of-site-to-benefit-those-doing-illegal-plotting-no-concern-for-the-public-19627582