Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई

Watch video.. निगम में चल रहा खेला, अवैध प्लाटिंग करने वालों को लाभ देने बना रहे सड़क

नगर निगम, भिलाई के वार्ड 22 कुरूद शीतला तालाब के दक्षिण मार्ग का डामरीकरण कार्य करने गिट्टी डाला गया है। जहां यह सड़क बनाने रहे हैं, वहां कुछ खेत हैं और एक बड़े हिस्से में अवैध प्लाटिंग की गई है। इस सड़क का लाभ आम लोगों की अपेक्षा अवैध प्लाटिंग करने वालों को अधिक होता नजर आ रहा है। इस तरह के कृत से अवैध कारोबारी फलफूल रहे हैं। निगम के अधिकारी इस तरह से चुप्पी साध रहे हैं, मानो बड़े नेताओं का अवैध प्लाटिंग करने वालों को संरक्षण है, जबकि जनप्रतिनिधि लगातार अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं।

भिलाई

image

Abdul Salam

May 18, 2025

वैशाली नगर क्षेत्र के भगवा चौक से आगे तक सड़क बनाना था। स्थल परिवर्तन कर उसे अवैध प्लाटिंग वाले स्थल पर शिफ्ट किए और जरूरतमंदों को बारिश के दिनों में परेशान होने छोड़ दिए। जोन 2 आयुक्त ऐशा लहरे Zone 2 commissioner Ayesha Lahare को स्थल का निरीक्षण करने के बाद ही स्थल परिवर्तन करना था। सवाल उठ रहा है कि जोन आयुक्त के क्षेत्र में चल रहे अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। अवैध प्लाटिंग करने वालों को निगम न सिर्फ पनाह दे रहा, बल्कि निगम की मेहरबानी से उनके प्लाट के रेट कई गुना बढ़ रहे हैं।

79 लाख से किया जा रहा निर्माण कार्य

नगर निगम, भिलाई के जोन 2 में तीन सड़कों का निर्माण करीब 79 लाख की लागत से किया जा रहा है। निगम पहले काम शुरू करने में करीब 23 दिन देरी कर दी। इसके बाद नगर निगम, भिलाई के अधिकारी अरविंद शर्मा ने बताया कि जल्द ही सड़क के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। यह काम वक्त पर पूरा किया जाएगा। एजेंसी को साइड विजिट भी करवाया गया है। मौके पर जाकर देखने से सड़क ऐसे स्थान पर बनाई जा रही है।

60 फीट की सड़क

नगर निगम, भिलाई जिस सड़क का डामरीकरण करने गिट्टी डाला है। वह सड़क असल में 60 फीट चौड़ी है। निगम अगर एक बार 15 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण कर देता है, तो लोग दोनों ओर कब्जा कर लेगें। इस वजह से जिनका मकान सड़क के करीब है। वे चाहते हैं कि सड़क का निर्माण 50 फीट हो और 10 फीट में नाली बना दी जाए। इससे वाहनों को जाने में दिक्कत नहीं होगी। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-what-to-do-when-the-war-siren-sounds-19578996