3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

भारत

America Vs Russia : रूस के अल्टीमेटम से बौखलाया अमरीका, युद्ध पर उतारू हुए ट्रंप.?

ट्रंप ने मेदवेदेव के बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया भी दी और कहा, ‘उसे कहिए कि अपनी जुबान पर लगाम लगाए। वो अब भी खुद को राष्ट्रपति समझता है। वह खतरनाक जमीन पर चल रहा है। वो अब रूस और राष्ट्रपति पुतिन से निराश हो चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर जवाब साफ है, तो फैसला आज ही क्यों ना हो? अब और इंतजार नहीं।

भारत

Darsh Sharma

Aug 02, 2025

दुनिया पर लग रहे ट्रंप टैरिफ (Trump Tariff) के बीच अमरीका (America) और रूस (Russia) में तनाव बढ़ता जा रहा है.. हालात ये हो गए है कि अमरीका ने रूस के पास दो न्यूक्लियर सबमरीन (Nuclear Submarine) तैनात कर दी है.. दरअसल, अमरीका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के भारत (India) और रूस की इकॉनोमी को डेड बताने और उस पर रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव (Dimitry Medvedev) के पलटवार के बाद ऐसे हालात बने है। पुतिन (Putin) के करीबी मेदवेदेव ने ट्रंप को याद दिलाया था कि डेड हैंड (Dead Hand) कितना खतरनाक होता है। ट्रंप ने सोशल ट्रूथ पर पोस्ट कर चेतावनी दी कि शब्द बहुत महत्वपूर्ण होते हैं यह अक्सर उम्मीदों से परे परिणाम पैदा कर सकते हैं. उन्होंने आगाह किया कि दिमित्री मेदवेदेव के भड़काऊ बयान कार्रवाई को भड़का सकते हैं.. मैंने दो न्यूक्लियर सबमरीन को उपयुक्त इलाकों में भेजने का आदेश दिया है. ये निर्णय इसलिए लिया गया ताकि अगर मेदवेदेव के बयान सिर्फ बातें न होकर कुछ ज्यादा हों तो हम तैयार रहें..