FASTag Annual Pass: अगर आप अक्सर नेशनल हाईवे पर सफर करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) 15 अगस्त 2025 से एक नया फास्टैग वार्षिक पास (FASTag Annual Pass) लागू करने जा रही है। इसका उद्देश्य नियमित रूप से यात्रा करने वाले लोगों को टोल भुगतान में सुविधा देना और उन्हें आर्थिक रूप से थोड़ी रहत देनी है।
इस नए पास की कीमत 3,000 रुपये प्रति वर्ष रखी गई है और यह खासतौर पर निजी कारों, जीपों और वैनों के लिए उपलब्ध होगा। यह पास दो तरीकों से काम करेगा। इस पास से आप 200 बार टोल फ्री सफर कर सकते हैं या फिर यह पास एक साल तक चलेगा। इनमे से जो भी पहले पूरा होगा, पास वहीं तक मान्य रहेगा।
यह वार्षिक पास चुने हुए नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर ही मान्य होगा। ध्यान दें, राज्य हाइवे, स्थानीय सड़कें या राज्य सरकार से संचालित एक्सप्रेसवे पर सामान्य टोल चार्ज ही लागू रहेंगे।
FASTag वार्षिक पास को एक्टिवेट करने की प्रक्रिया काफी आसान है।
महत्वपूर्ण बात: इस वार्षिक पास के लिए आपको नया FASTag खरीदने की आवश्यकता नहीं है। आपका मौजूदा FASTag ही मान्य होगा यदि वह निर्धारित मानदंडों को पूरा करता है।
यदि आप एक वर्ष की अवधि पूरी कर लेते हैं या 200 टोल फ्री यात्राएं पूरी हो जाती हैं, तो FASTag फिर से सामान्य मोड में आ जाएगा। इसके बाद यदि आप दोबारा वार्षिक पास का लाभ लेना चाहते हैं तो ऊपर बताई गई प्रक्रिया के अनुसार इसे फिर से एक्टिवेट करना होगा।
Published on:
03 Aug 2025 12:49 pm