जबलपुर। शहर के एक बड़े कांग्रेस नेता और व्यवसायी की फॉर्चूनर कार जलाने की कोशिश की गई है। देर रात हुई इस वारदात का सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें दो नकाबपोश अंजाम देने पहुंचे दिख रहे हैं। हालांकि कार पूरी तरह से जल नहीं पाई और उसकी आग पर काबू पा लिया गया। कांग्रेस नेता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरू कर आरोपियों की खोज करते हुए संदेहियों से पूछताछ शुरू कर दी है।