<strong>जन्म</strong>: 1961, खानपुर<strong>मृत्यु:</strong> 23 अक्तूबर 2017विवरण: 20 हजार करोड़ के फर्जी स्टांप पेपर घोटाले में फंसे तेलगी को 30 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई थी। जिसके बाद वह बेंगलुरु के पाराप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में सजा काट रहे था। कोर्ट ने सजा के साथ ही तेलगी पर 202 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था।