Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दादा दरबार मंदिर में मनाया गया गुप्त प्राकट्योत्सव, 251 दीयों से हुई आरती

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को दादा दरबार मंदिर में भगवान हनुमान के गुप्त प्राकट्योत्सव पर शाम को 251 मिट्टी के दीये जलाकर आरती की गई।

less than 1 minute read

सागर

image

Rizwan ansari

Oct 21, 2025

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को दादा दरबार मंदिर में भगवान हनुमान के गुप्त प्राकट्योत्सव पर शाम को 251 मिट्टी के दीये जलाकर आरती की गई। मंदिर परिसर दीपों की रोशनी से जगमगा उठा। भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर आरती की। मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि शिवपुराण, वायुपुराण और वाल्मीकि रामायण में इस प्राकट्योत्सव का उल्लेख है। जगतगुरु रामानंदाचार्य ने अपनी कृति श्री वैष्णव मदाब्जभास्कर में भी हनुमत उद्भव की बात कही है। इस अवसर पर पं. चंद्रभान तिवारी, पं. जयकुमार शुक्ला, पं. नितिन कोरपाल, जयप्रकाश शुक्ला, मदन गोपाल सोनी, सोनू पटेल, सत्यम अग्निहोत्री, संदीप नेमा, टीकाराम मुंशी, आर्या ओमरे, अविका, परी रायकवार, ओजस्वी, जया, आशी सहित बड़ी सख्या में भक्त शामिल हुए।