Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधी रात सड़क पर बैठे बछड़े को चुराने का प्रयास, सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी

गोपालगंज थाना क्षेत्र के एकता कॉलोनी में बीती रात ऑटो से आए अज्ञात आरोपियों ने सड़क पर बैठे बछड़े को चोरी करने का प्रयास किया। गनीमत रही कि एक स्थानीय की आंख खुल गई और जब वह घर से निकलकर बाहर आया तो आरोपी बछड़े को छोड़कर भाग गए। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।

2 min read

सागर

image

Rizwan ansari

Oct 19, 2025

गोपालगंज थाना क्षेत्र के एकता कॉलोनी में बीती रात ऑटो से आए अज्ञात आरोपियों ने सड़क पर बैठे बछड़े को चोरी करने का प्रयास किया। गनीमत रही कि एक स्थानीय की आंख खुल गई और जब वह घर से निकलकर बाहर आया तो आरोपी बछड़े को छोड़कर भाग गए। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। गोरक्षा संगठनों ने गोकशी की आशंका जताते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से की है।
एकता कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 3.45 बजे आरोपी ऑटो रिक्शा से आए थे। आरोपियों ने सड़क पर बैठे बछड़े को ऑटो में बैठाने का प्रयास किया। घर के पास ऑटो रुकने और मवेशियों की आवाज आने से एक स्थानीय व्यक्ति घर से बाहर निकला और देखा कि आरोपी बछड़े को ऑटो में बैठा रहे हैं। यह घटना देखकर स्थानीय व्यक्ति ने शोर मचा दिया। लोगों ने अपने घर के सीसीटीवी चैक किए तो पूरा माजरा समझ आ गया। वीडियो में दिखाई दिया कि ऑटो से दो व्यक्ति उतरकर बछड़े के पास पहुंचे और बछड़े को ऑटो में बैठाने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान जब स्थानीय ने शोर मचाया तो आरोपी ऑटो में बैठकर भाग गए।

वीडियो हो रहा वायरल

एकता कॉलोनी के लोगों ने शनिवार की सुबह गोपालगंज थाना पहुंचकर शिकायत की। पुलिस को घटना का वीडियो दिखाया। सूचना मिलने पर गोरक्षा संगठनों के पदाधिकारी भी गोपालगंज थाना पहुंचे। शनिवार को लोकल सोशल मीडिया ग्रुप में यह वीडियो वायरल हुआ। पुलिस पर भी कार्रवाई का दबाव बना तो पुलिस सीसीटीवी में ऑटो का नंबर खोजती रही लेकिन सीसीटीवी में ऑटो का नंबर नहीं मिला।

जांच कर रहे हैं

शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी में ऑटो का नंबर नहीं आया है लेकिन पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है।

- राजेंद्र सिंह सिकरवार, थाना प्रभारी गोपालगंज।