Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाईदूज तक दिन में शहर के अंदर से नहीं निकलेंगे भारी वाहन

भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने लोगों ने दिया धरना, जिससे त्योहारों पर लोग आसानी से कर सकें खरीदी

2 min read
Heavy vehicles will not be allowed to pass through the city during the day till Bhai Dooj.

थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए

बीना. पिछले कई दिनों से शहर के बीच से भारी वाहनों को निकाला जा रहा है, जहां से सुबह आठ से रात दस बजे तक की नो एंट्री का पालन नहीं किया जा रहा है। इसलिए बाहर से आने वाले भारी वाहन शहर के बीच से निकल रहे हैं, जिससे हमेशा हादसों का डर बना रहता है। पत्रिका लगातार इस संंबंध में खबर प्रकाशित कर रही है, जिसके बाद शनिवार को युवाओं ने खुरई रोड स्थित ओवरब्रिज पर धरना दिया और थाना प्रभारी अनूप यादव के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें निर्णय लिया गया है कि त्योहार तक शहर के अंदर से शाम चार से रात आठ बजे तक भारी वाहन नहीं निकाले जाएंगे।
गौरतलब है कि पिछले कुछ माह से खिमलासा ओवरब्रिज निर्माण व खुरई में भी ओवरब्रिज का निर्माण होने के कारण कई वाहनों के लिए डायवर्ट करके बीना से निकाला जा रहा है, जिससे शहर में हादसे हो रहे हैं। पिछले दिनों खुरई रोड पर ट्रक की चपेट में आने से दो डाक विभाग के कर्मचारियों की जान चली गई थी। त्योहार पर भीड़ होने के बाद भी वाहन निकल रहे थे। पत्रिका द्वारा लगातार खबर प्रकाशित करने शनिवार को कुछ युवाओं ने खुरई रोड पर प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर विधायक निर्मला सप्रे व थाना प्रभारी अनूप यादव मौके पर पहुंचे थे और उन्हें ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि शहर में एंट्री सीधे तौर पर बंद नहीं कर सकते हैं, इसका अधिकार कलेक्टर को है, लेकिन लोगों की मांग पर उन्होंने आश्वासन दिया कि त्योहार तक शाम चार से रात आठ बजे कोई भी भारी वाहन शहर के अंदर से नहीं निकाले जाएंगे। प्रदर्शन करने वालों में रोशन रजक, गोलू ठाकुर, लोकेश परिहार, गजेंद्र ठाकुर, सौरभ राजपूत, देवेंद्र रजक, धीरेंद्र चौहान, मुनीम, छोटू, आशीष आदि शामिल हैं।

पहले दिन ही दिखा असर
भारी वाहनों की कुछ समय के लिए हुई नो एंट्री का असर शहर में पहले दिन ही दिखाई दिया, जिससे बाजार करने आए लोगों को परेशान नहीं होना पड़ा। वहीं, खुरई रोड पर बड़े वाहनों को पुलिस ने रोक दिया, जिससे वहां पर लंबी कतार वाहनों की लगी रही। जिन्हें रात दस बजे के बाद शहर के अंदर से निकलने दिया गया।