इस तरह सड़क में जगह-जगह हो गए हैं गड्ढे
बीना. एमपीआइडीसी का औद्योगिक क्षेत्र नौगांव में स्थित है और इसके लिए बीना-खुरई रोड से वहां तक एकेवीएन (औद्योगिक केंद्र विकास निगम) द्वारा करीब दस वर्ष पूर्व सड़क बनाई गई थी, जो रेलवे क्षेत्र से निकली है। इस सडक़ में सागर गेट से औद्योगिक क्षेत्र तक हर कदम पर गड्ढे हो गए हैं। इसके बाद भी मरम्मत कार्य तक नहीं किया जा रहा है।
इस सड़क से औद्योगिक क्षेत्र जाने वाले भारी वाहन चौबीसों घंटे निकलते हैं। साथ ही यह सडक़ रेलवे स्टेशन, रेलवे कॉलोनी, भीम वार्ड, गणेश वार्ड, महाविद्यालय, स्कूल सहित कई कार्यालयों को जोड़ती है। गड्ढों के कारण वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं और कई बार मोटर साइकिल चालक गिरकर घायल भी हो जाते हैं। करीब दस वर्ष पहले यह सडक़ बनी थी और उस समय ही गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया था, जिससे कुछ दिनों में ही ऊपर की लेयर खराब हो गई थी और लोगों के विरोध के बाद डामर की पतली लेयर डाली गई थी, जो तभी उखड़ गई थी। विभाग के अधिकारियों को सडक़ खराब होने की जानकारी है, लेकिन यहां मरम्मत तक नहीं की जा रही है।
छोटे स्कूली वाहन पलटने का रहता है डर
इस सड़क से केन्द्रीय विद्यालय सहित कई निजी स्कूलों के वाहन निकलते हैं। छोटे स्कूली वाहनों का इन गड्ढों के कारण पलटने का डर बना रहता है, जिससे किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।
शहर के बाहर से बनाने की कर रहे हैं मांग
नौगांव स्थित औद्योगिक क्षेत्र के लिए वाहन रेलवे क्षेत्र से निकल रहे हैं, जिससे लोगों को खतरा बना रहता है। शहरवासी औद्योगिक क्षेत्र जाने वाली सड़क को शहर के बाहर से जोडऩे की मांग कई बार कर चुके हैं, लेकिन इस ओर भी अभी तक ध्यान नहीं दिया गया।
Published on:
19 Oct 2025 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग