3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Chitrakoot Waterfall: बस्तर के चित्रकूट जलप्रपात का निखरता स्वरूप, देखें अद्भुत तस्वीरें…

Chitrakoot Waterfall: छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में स्थित चित्रकूट जलप्रपात मानसून के बाद अपने भव्य और निखरे स्वरूप में नजर आ रहा है।

Chitrakoot Waterfall

Chitrakoot Waterfall: वर्षा से बढ़ी जलधारा: मानसून के प्रभाव से इंद्रावती नदी में जल स्तर बढ़ा है, जिससे चित्रकूट जलप्रपात की गिरती धाराएं पहले से अधिक वेगवान और भव्य हो गई हैं।

Chitrakoot Waterfall

प्राकृतिक सौंदर्य में निखार: हरे-भरे जंगल, चट्टानों पर गिरता पानी और आसपास की हरियाली ने पूरे क्षेत्र को और भी मनोरम बना दिया है।

Chitrakoot Waterfall

पर्यटकों की संख्या में वृद्धि: सुंदर नज़ारों और ठंडी फुहारों का आनंद लेने देशभर से पर्यटक बड़ी संख्या में पहुँच रहे हैं, जिससे क्षेत्र में रौनक बढ़ी है।

Chitrakoot Waterfall

स्थानीय व्यापार को संजीवनी: पर्यटकों की बढ़ती आमद से स्थानीय हस्तशिल्प, फूड स्टॉल्स और गाइड सेवाओं में तेजी आई है, जिससे ग्रामीणों को रोजगार का अवसर मिला है।

Chitrakoot Waterfall

Chitrakoot Waterfall: प्रशासनिक सजगता: चित्रकूट में सुरक्षा, साफ-सफाई और पर्यटक सुविधा केंद्रों पर प्रशासन की सक्रियता बढ़ी है, जिससे दर्शकों को बेहतर अनुभव मिल रहा है।